ETV Bharat / state

अमरोहा में 38 निवेशकों ने रखा 2257 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव

अमरोहा में दिल्ली एनसीआर समेत कुल 38 उद्यमियों ने 2257 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव प्रशासन के सामने रखा है. मंडलायुक्त अंजनी कुमार सिंह बताया कि व्हाट्सएप नंबर से उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा.

उद्यमियों उद्यमियों
उद्यमियों
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 9:02 PM IST

अमरोहाः जनपद में मंगलवार को विभिन्न जनपदों के साथ ही दिल्ली एनसीआर आदि के 38 उद्यमियों ने 2257 करोड़ के निवेश के लिए प्रशासन के समक्ष प्रस्ताव रखा. डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी (DM Balkrishna Tripathi) ने उद्यमियों को आश्वस्त किया है कि आपको यहां सुरक्षा और बेहतर वातावरण दिया जाएगा. इस मौके पर मंडलायुक्त अंजनी कुमार सिंह (Divisional Commissioner Anjani Kumar Singh) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्यमियों को आश्वस्त किया है कि उन्हें किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं होने दी जाएगी. इसके लिए उन्हें एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है. इस पर उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा सकेगा.


गजरौला हाईवे स्थित गजरौला हवेली रिसोर्ट में मंगलवार को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था. इसका शुभारंभ जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतिभा सिंह, सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला व संयुक्त मंडलायुक्त उद्योग ने दीप प्रज्वलित करके किया. डीएम ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे आ रहा है. इसके साथ ही जनपद के 75 गांवों हस्तिनापुर एक सेंचुरी क्षेत्र से बाहर हुए हैं. इसलिए अब शीघ्र ही यहां विकास का पहिया तेजी से घूमेगा. सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि अमरोहा जनपद एनसीआर के बहुत नजदीक है. इसलिए यहां पर निवेश के बाद लाभ होने की संभावना ज्यादा है. वहीं, संयुक्त मंडलायुक्त उद्योग ने कहा कि प्रदेश सरकार के माध्यम से उद्योगों को लाभ पहुंचाने के लिए एमएसएम आई पॉलिसी शुरू की गई है.

इस योजना के जरिए हर वर्ष 15% रोजगार को बढ़ावा देना है. साथ ही ब्याज में भी गिरावट हुई है. वहीं, पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल के पुत्र शमी नागपाल एवं बीकानेरवाला के फ्रेंचाइजी मुकेश गोयल के पुत्र रचित गोयल ने संयुक्त रूप से टूरिज्म एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज में 250 करोड़ का, लैंड ने 50 करोड़ रुपये का, आरसीएल ने 250 करोड़ रुपये, बेस्ट क्राफ्ट एंड साइंस प्राइवेट लिमिटेड ने 50 करोड़ का प्रस्ताव रखा. इसके साथ ही कुल 38 निवेशकों ने अमरोहा जनपद में 2257 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव रखा. जुबिलेंट इंडिया लिमिटेड में निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित ने कंपनी की प्रोग्रेस के संबंध में जानकारी दी. यहां जिला कृषि अधिकारी राजेश कुमार सहायक आयुक्त हथकरघा अश्वनी कुमार, जिला खनन अधिकारी डॉ अंजना सिंह ने भी विचार व्यक्त किए. एडीएम माया शंकर यादव, एसडीएम राजीव राज, जुबिलेंट भारतीय फाउंडेशन में मेडिकल हेड डॉ सुजिन्दर फोगाट, आरएसीएल के एचआर हेड बीसी भारद्वाज बेस्ट क्रॉप एंड साइंस लिमिटेड के हेड एडमिनिस्ट्रेशन सुबोध कुमार, कायाजन ऑटोमोबाइल्स के संचालक नमन गोयल, ज्योति वेंकट हाल के संचालक पूर्व चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल के पुत्र अविरल ज्योति अग्रवाल आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- लखनऊ में नौ साल के तापमान का रिकॉर्ड टूटा, भीषण ठंड से प्रदेशवासियों को जल्द मिलेगी राहत

अमरोहाः जनपद में मंगलवार को विभिन्न जनपदों के साथ ही दिल्ली एनसीआर आदि के 38 उद्यमियों ने 2257 करोड़ के निवेश के लिए प्रशासन के समक्ष प्रस्ताव रखा. डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी (DM Balkrishna Tripathi) ने उद्यमियों को आश्वस्त किया है कि आपको यहां सुरक्षा और बेहतर वातावरण दिया जाएगा. इस मौके पर मंडलायुक्त अंजनी कुमार सिंह (Divisional Commissioner Anjani Kumar Singh) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्यमियों को आश्वस्त किया है कि उन्हें किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं होने दी जाएगी. इसके लिए उन्हें एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है. इस पर उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा सकेगा.


गजरौला हाईवे स्थित गजरौला हवेली रिसोर्ट में मंगलवार को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था. इसका शुभारंभ जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतिभा सिंह, सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला व संयुक्त मंडलायुक्त उद्योग ने दीप प्रज्वलित करके किया. डीएम ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे आ रहा है. इसके साथ ही जनपद के 75 गांवों हस्तिनापुर एक सेंचुरी क्षेत्र से बाहर हुए हैं. इसलिए अब शीघ्र ही यहां विकास का पहिया तेजी से घूमेगा. सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि अमरोहा जनपद एनसीआर के बहुत नजदीक है. इसलिए यहां पर निवेश के बाद लाभ होने की संभावना ज्यादा है. वहीं, संयुक्त मंडलायुक्त उद्योग ने कहा कि प्रदेश सरकार के माध्यम से उद्योगों को लाभ पहुंचाने के लिए एमएसएम आई पॉलिसी शुरू की गई है.

इस योजना के जरिए हर वर्ष 15% रोजगार को बढ़ावा देना है. साथ ही ब्याज में भी गिरावट हुई है. वहीं, पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल के पुत्र शमी नागपाल एवं बीकानेरवाला के फ्रेंचाइजी मुकेश गोयल के पुत्र रचित गोयल ने संयुक्त रूप से टूरिज्म एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज में 250 करोड़ का, लैंड ने 50 करोड़ रुपये का, आरसीएल ने 250 करोड़ रुपये, बेस्ट क्राफ्ट एंड साइंस प्राइवेट लिमिटेड ने 50 करोड़ का प्रस्ताव रखा. इसके साथ ही कुल 38 निवेशकों ने अमरोहा जनपद में 2257 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव रखा. जुबिलेंट इंडिया लिमिटेड में निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित ने कंपनी की प्रोग्रेस के संबंध में जानकारी दी. यहां जिला कृषि अधिकारी राजेश कुमार सहायक आयुक्त हथकरघा अश्वनी कुमार, जिला खनन अधिकारी डॉ अंजना सिंह ने भी विचार व्यक्त किए. एडीएम माया शंकर यादव, एसडीएम राजीव राज, जुबिलेंट भारतीय फाउंडेशन में मेडिकल हेड डॉ सुजिन्दर फोगाट, आरएसीएल के एचआर हेड बीसी भारद्वाज बेस्ट क्रॉप एंड साइंस लिमिटेड के हेड एडमिनिस्ट्रेशन सुबोध कुमार, कायाजन ऑटोमोबाइल्स के संचालक नमन गोयल, ज्योति वेंकट हाल के संचालक पूर्व चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल के पुत्र अविरल ज्योति अग्रवाल आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- लखनऊ में नौ साल के तापमान का रिकॉर्ड टूटा, भीषण ठंड से प्रदेशवासियों को जल्द मिलेगी राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.