अमरोहाः जिले के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय बच्चे का शव गन्ने के खेत में मिला. बच्चा बीते 24 घंटे से लापता था. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, जिले के दौलतपुर गांव निवासी रिशिपाल का बेटा रितिक (12) बुधवार दोपहर से गायब था. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन वह कहीं नहीं मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. बुधवार को सुबह गांव के ही युवक ने पास के गन्ने के खेत में मासूम का शव पड़ा देखा. उसने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे. देखते ही देखते वहां पर काफी लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मासूम बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
मासूम बच्चे का शव खेत में मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और पुलिस बच्चे के हत्यारों को तलाश करने में जुट गई है. मौके पर सीओ, थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. वहीं फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है.
मृतक बच्चे के चाचा राजीव कुमार ने बताया कि कल से बच्चा गायब था. जिसके बाद हमने इसको सीसीटीवी कैमरे वह अन्य जगहों पर भी काफी ढूंढने का प्रयास किया मगर वह नहीं मिला. आज सुबह जब हम शौच के लिए गए तो पास में ही गांव के एहसान का खेत है, जिसमें इसका शव पड़ा मिला.
ये भी पढ़ेंः हमीरपुर में युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या