अमेठी: जिले के थाना जामो क्षेत्र स्थित निवासी सलमान (25 वर्ष) 17 अगस्त 2020 की शाम से लापता है. लापता युवक की भाभी प्रधान राबिया खातून की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सलमान की तलाश शुरू कर दी थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सलमान की हत्या कर उसका शव गोमती नदी में फेंक दिया गया है. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस और गोताखोर सलमान को गोमती नदी में खोजने में जुटे हुए हैं. स्वाट टीम, सर्विलांस टीम के अलावा चार थानों की फोर्स भी सलमान को खोजने में जुटी है.
परिजनों ने थाना जामो में दिए प्रार्थना पत्र में गांव के ही रहने वाले शशांक सिंह उर्फ शानू सिंह पर सलमान के अपहरण का शक जताया है. पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ और मिली जानकारी में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके मुताबिक सूरतगढ़ निवासी दिनेश सिंह द्वारा विगत वर्ष हुए झगड़े की रंजिश के चलते अपने कुछ साथियों की मदद से सलमान की 17 अगस्त को ही गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद मृतक के शव को गोमती नदी में बहा दिया गया था. पुलिस अधीक्षक अमेठी ने मृतक के शव को बरामद करने के लिए पुलिस की टीम को गोमती नदी में रेस्क्यू अभियान चलाने का निर्देश दिया. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 6 टीमों को सक्रिय किया गया है. गोमती नदी में नाव और गोताखोरों की मदद से मृतक के शरीर को बरामद करने के प्रयास किया जा रहा है.
घटना को लेकर अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने बताया कि पूरे मामले के अनावरण और शव बरामद करने के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही उक्त पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल मृतक के गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है.