अमेठी. घटना जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी बाजार की है. थाना क्षेत्र के गांव बालीपुर निवासी समरजीत नाम का युवक टीकर माफी बाजार में चाय की दुकान पर काम करता था. कल देर शाम दुकान बंद होने के बाद वह शौच के लिए पानी भरने गया.
वहीं, एक विशेष समुदाय के लोगों ने युवक पर हमला हुए बेरहमी से पिटाई कर दी. लोगों ने उसे रस्सी से बांधकर रातभर कमरे में बंद रखा. सुबह हुई तो पड़ोसियों को कुछ सुगबुगाहट लगी. इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बेहोश हालत में समरजीत को छुड़ाया. गंभीर अवस्था में पुलिस समरजीत को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान पीड़ित समरजीत ने मीडिया को बताया कि उसे चार लोगों ने मिलकर पीटा है.
युवक ने बताया कि वह पानी लाने जा रहा था. तभी उन लोगों ने सिर पर डंडे से वार कर दिया. डंडे की चोट से वह गिर गया. उसके बाद कमरे में ले जाकर उसे मार-मारकर बेहोश कर दिया.
पढ़ेंः रामपुर में पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में एक को लगी गोली
पूरे मामले में थानाध्यक्ष संग्रामपुर अमर सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित युवक के पर आरोप है. युवक रात 12 बजे उनके घर में कूद गया था. इस पर उन लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप