अमेठी: जिले के अमेठी ब्लॉक में बीडीओ के ऑफिस को अधिकारियों ने मयखाना बना दिया है. मंगलवार को बीडीओ कार्यालय में ब्लॉक के कुछ कर्मचारी जाम छलकाते नजर आए. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, वीडियो मंगलवार शाम का बताया जा रहा है, जहां सरकारी कुर्सियों पर बैठकर अधिकारी जाम छलका रहे थे. इस दौरान किसी ने पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकारी दफ्तर में बैठकर शराब पीने वाले ब्लॉक के अधिकारी हैं. इनमें एक ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी दिग्विजय सिंह और सहायक विकास अधिकारी धर्मेद्र प्रताप सिंह हैं. इन अधिकारियों ने दफ्तर को शराब पीने का अड्डा बना रखा है. आए दिन ये यहां शराब पीते हैं.
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अंकुर लाठर ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से उनके संज्ञान में आया है. वीडियो अमेठी ब्लॉक का है. वीडियो में अभी किसी का चेहरा साफ नहीं हो पाया है. मामले की जांच करवाई जाएगी, जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.