अमेठी: जनपद के मोहनगंज थाना क्षेत्र के अलाईपुर गांव में हुई पांच वर्षीय मासूम उस्मान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. यहां महज एक शक के चलते चाची ने अपनी ही मासूम भतीजे को मौत के घायल उतार दिया. आरोपी चाची रिहाना को संदेह था की उसका पति अपनी बेटी के बजाय अपने भतीजे को अधिक प्यार करता है. संदेह इतना अधिक हावी हो गया कि उसने अपने भतीजे की हत्या कर दी.
मोहनगंज थाना प्रभारी ज्ञानचंद शुक्ला के मुताबिक, रिहाना ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसका पति अपनी बेटी के बजाए उस्मान को ज्यादा प्यार करते थे. घर में यदि कोई भी सामान पहले आता था तो वह बेटी के बजाए उस्मान को पहले देते थे. उसे यह बात बहुत खटकती थी. जिस कारण वह भतीजे उस्मान से रंजिश रखने लगी. इसी कड़ी में 27 जनवरी को रिहाना अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही थी. तभी उस्मान भी पीछे आ रहा था. उसी दौरान उसने मौके देखते ही उस्मान की हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को फेंक दिया. वहीं, जब काफी देर हो जाने के बाद उस्मान घर नहीं आया तो परिजनों ने काफी तलाश की. तब एक बाबा ने उन्हें उस्मान को किसी नाले के पास होने की बात कही है. फिर रिहाना ही ड्रेन तक गई और उस्मान का शव लेकर बाहर आई.
इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी पीड़ित परिजनों ने पुलिस को दी. साथ ही मामले में तहरीर देकर जांच की मांग की थी. जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को रिहाना पर शक हुआ और पूछताछ शुरू की गई. जिसपर रिहाना ने सभी राज खोल दिए. फिलहाल रिहाना को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसकी निशानदेही पर उस्मान के कपड़े भी बरामद किए है. मोहनगंज थाना प्रभारी ज्ञानचंद शुक्ला ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़ें- Ram Mandir निर्माण के लिए संतकबीरनगर पहुंची शालिग्राम शिलाएं, हजारों लोगों ने किये दर्शन