ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बड़ा बयान, कहा- स्मृति ईरानी भारतीय जनता पार्टी की मालकिन - Ajay Rai in Amethi

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राहुल गांधी को पार्टी का साधारण कार्यकर्ता बताया. वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भारतीय जनता पार्टी की मालकिन बताते हुए कहा कि वह जनता से झूठ बोलती हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 27, 2023, 9:09 PM IST

Updated : Aug 27, 2023, 10:47 PM IST

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बोले.

अमेठीः यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रविवार को अमेठी पहुंचे. यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को बीजेपी की मालकिन बताते हुए अजय राय ने कहा कि उन्होंने कम दाम चीनी देने का वादा किया था, अभी तक वह पूरे नहीं कर पाईं हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने घर में झूठ नहीं बोलता है. गांधी परिवार ने आज तक कोई भी झूठा वादा नहीं किया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय लखनऊ से बनारस जाते समय अमेठी के मुसाफिरखाना पहुंचे थे. मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उनके सुख-दुख में शामिल होंगे. साथ ही कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता शुभम सिंह को निर्दोष फंसाया जा रहा है. वह पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ खड़े होकर विरोधियों का जवाब देंगे. राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि उनका परिवार का रिश्ता अमेठी से पीढ़ियों से रहा है. इंदिरा गांधी और ने राजीव गांधी की तरह ही राहुल गांधी भी एकदम साधारण तरीके से जनता से जुड़े हुए हैं. इसलिए राहुल गांधी ने या गांधी परिवार ने अमेठी की जनता से कभी झूठा वादा नहीं किया है.

अजय राय ने 13 रुपए किलो चीनी देने की बात कहते हुए स्मृति ईरानी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा यदि स्मृति ईरानी यहां की दीदी हैं, अगर अमेठी की जनता को परिवार का सदस्य मानती हैं तो क्या अपने परिवार से झूठ बोलेंगी. उन्होंने कहा कि परिवार में झूठ और जुमलेबाजी नहीं की जाती है. झूठ बोलकर घर से नाता नहीं होता है, घर में हमेशा सही बात बोली जाती है. अजय राय ने कहा कि यदि वह क्षेत्र में काम नहीं कर पाएंगे तो जनता से हाथ जोड़कर माफी मांग लेंगे. उन्होंने आगे कहा कि वह भी 5 बार विधानसभा का सदस्य रह चुके हैं. वह काम न कर पाने पर जनता से हाथ जोड़कर बिना कहे माफी मांग लिए थे.

उन्होंने आगे कहा कि क्या कभी स्मृति ईरानी ने 13 रुपये किलो चीनी वाली बात पर माफी मांगी है. वह अमेठी की जनता से झूठ बोल रही हैंं. स्मृति ईरानी द्वारा राहुल गांधी के अपमान करने वाले सवाल पर उन्होंने कहा यह उनकी सोच ही वैसी है. वह पार्टी के कार्यकर्ता हैं. जबकि स्मृति ईरानी भारतीय जनता पार्टी की मालकिन हैं. राहुल गांधी को पार्टी का एक कार्यकर्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि 4 हजार किलोमीटर की पदयात्रा करने वाला व्यक्ति पार्टी का कार्यकर्ता ही होगा, जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल नाप दिया. वह पार्टी का मालिक कैसे हो सकता है. गांधी परिवार सबके घर में जाकर बैठकर खाना खाया है.

यह भी पढ़ें- Ghosi Bypoll 2023 : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव 29 को करेंगे चुनावी रैली, गरमाई प्रदेश की सियासत

यह भी पढ़ें- Kanpur Murder: मोमोज खाने के विवाद में युवक की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या, बचाने आए भांजे को भी किया घायल

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बोले.

अमेठीः यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रविवार को अमेठी पहुंचे. यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को बीजेपी की मालकिन बताते हुए अजय राय ने कहा कि उन्होंने कम दाम चीनी देने का वादा किया था, अभी तक वह पूरे नहीं कर पाईं हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने घर में झूठ नहीं बोलता है. गांधी परिवार ने आज तक कोई भी झूठा वादा नहीं किया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय लखनऊ से बनारस जाते समय अमेठी के मुसाफिरखाना पहुंचे थे. मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उनके सुख-दुख में शामिल होंगे. साथ ही कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता शुभम सिंह को निर्दोष फंसाया जा रहा है. वह पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ खड़े होकर विरोधियों का जवाब देंगे. राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि उनका परिवार का रिश्ता अमेठी से पीढ़ियों से रहा है. इंदिरा गांधी और ने राजीव गांधी की तरह ही राहुल गांधी भी एकदम साधारण तरीके से जनता से जुड़े हुए हैं. इसलिए राहुल गांधी ने या गांधी परिवार ने अमेठी की जनता से कभी झूठा वादा नहीं किया है.

अजय राय ने 13 रुपए किलो चीनी देने की बात कहते हुए स्मृति ईरानी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा यदि स्मृति ईरानी यहां की दीदी हैं, अगर अमेठी की जनता को परिवार का सदस्य मानती हैं तो क्या अपने परिवार से झूठ बोलेंगी. उन्होंने कहा कि परिवार में झूठ और जुमलेबाजी नहीं की जाती है. झूठ बोलकर घर से नाता नहीं होता है, घर में हमेशा सही बात बोली जाती है. अजय राय ने कहा कि यदि वह क्षेत्र में काम नहीं कर पाएंगे तो जनता से हाथ जोड़कर माफी मांग लेंगे. उन्होंने आगे कहा कि वह भी 5 बार विधानसभा का सदस्य रह चुके हैं. वह काम न कर पाने पर जनता से हाथ जोड़कर बिना कहे माफी मांग लिए थे.

उन्होंने आगे कहा कि क्या कभी स्मृति ईरानी ने 13 रुपये किलो चीनी वाली बात पर माफी मांगी है. वह अमेठी की जनता से झूठ बोल रही हैंं. स्मृति ईरानी द्वारा राहुल गांधी के अपमान करने वाले सवाल पर उन्होंने कहा यह उनकी सोच ही वैसी है. वह पार्टी के कार्यकर्ता हैं. जबकि स्मृति ईरानी भारतीय जनता पार्टी की मालकिन हैं. राहुल गांधी को पार्टी का एक कार्यकर्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि 4 हजार किलोमीटर की पदयात्रा करने वाला व्यक्ति पार्टी का कार्यकर्ता ही होगा, जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल नाप दिया. वह पार्टी का मालिक कैसे हो सकता है. गांधी परिवार सबके घर में जाकर बैठकर खाना खाया है.

यह भी पढ़ें- Ghosi Bypoll 2023 : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव 29 को करेंगे चुनावी रैली, गरमाई प्रदेश की सियासत

यह भी पढ़ें- Kanpur Murder: मोमोज खाने के विवाद में युवक की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या, बचाने आए भांजे को भी किया घायल

Last Updated : Aug 27, 2023, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.