ETV Bharat / state

अमेठी : 40 लाख रुपए कीमत की चरस बरामद, दो गिरफ्तार - अमेठी में दो चरस तस्कर गिरफ्तार

यूपी के अमेठी में पुलिस ने अवैध चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.

amethi news
अमेठी में चरस की तस्करी
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 7:27 PM IST

अमेठी: कमरौली थाना पुलिस ने एक किलो 8 सौ ग्राम अवैध चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं. बता दें कि जनपद पुलिस एसपी के नेतृत्व में नशा मुक्त अमेठी अभियान चला रही है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानें पूरा मामला
मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी मुसफ ने बताया कि एसपी के नेतृत्व में जनपद में नशा मुक्त अमेठी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर से दोनों के सिन्दुरवा रोड तिराहे पर देखे जाने की सूचना मिली. जानकारी मिलने पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए राजी अहमद पुत्र मोहमद अहमद और पंकज पांडेय पुत्र हरि प्रसाद पांडेय को गिरफ्तार कर लिया.

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
पुलिस को इनके पास से एक किलो 8 सौ ग्राम अवैध चरस, एक तमंचा और तीन जिंदा कारतूस मिले हैं. पुलिस के मुताबिक इनके पास से बरामद अवैध चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला गया. इसमें पता चला कि राजी अहमद पर पूर्व में चार मुकदमे दर्ज हैं. वहीं पंकज का कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला. पुलिस का कहना है कि दोनों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

अमेठी: कमरौली थाना पुलिस ने एक किलो 8 सौ ग्राम अवैध चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं. बता दें कि जनपद पुलिस एसपी के नेतृत्व में नशा मुक्त अमेठी अभियान चला रही है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानें पूरा मामला
मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी मुसफ ने बताया कि एसपी के नेतृत्व में जनपद में नशा मुक्त अमेठी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर से दोनों के सिन्दुरवा रोड तिराहे पर देखे जाने की सूचना मिली. जानकारी मिलने पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए राजी अहमद पुत्र मोहमद अहमद और पंकज पांडेय पुत्र हरि प्रसाद पांडेय को गिरफ्तार कर लिया.

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
पुलिस को इनके पास से एक किलो 8 सौ ग्राम अवैध चरस, एक तमंचा और तीन जिंदा कारतूस मिले हैं. पुलिस के मुताबिक इनके पास से बरामद अवैध चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला गया. इसमें पता चला कि राजी अहमद पर पूर्व में चार मुकदमे दर्ज हैं. वहीं पंकज का कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला. पुलिस का कहना है कि दोनों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.