अमेठी: जिले में बुधवार देर शाम आई रिपोर्ट में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिलाधिकारी अरुण कुमार ने इसकी पुष्टि की है. मंगलवार को मुसाफिरखाना के एएच इंटर कॉलेज में क्वारंंटाइन किए गए 28 लोगों में से एक 48 वर्षीय महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. 24 घंटे बाद दो और पॉजिटिव मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है. कोरोना पॉजिटिव दोनों युवकों की उम्र 22 और 35 वर्ष है. रिपोर्ट आने के बाद दोनों को तिलोई में बने क्वारंटाइन सेंटर से सुलतानपुर के कुड़वार स्थित एल-1 कोविड हॉस्पिटल भेज दिया गया है.
जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या तीन
1 मई को अजमेर से 28 लोगों का जत्था अमेठी पहुंचा था. इसके बाद उन सबको मुसाफिरखाना के एएच इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन कर दिया गया था. जिले में पहला कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मंगलवार देर शाम सभी को तिलोई शिफ्ट कर दिया गया था. एएच इंटर कॉलेज के एक किलोमीटर की परिधि को पूरी तरह सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
अजमेर से लौटे इन सभी 28 लोगों का सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था. मंगलवार को 23 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव और एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जबकि चार लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी थी. बुधवार देर शाम दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. अभी दो लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है. ग्रीन जोन में आने के बाद भी जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है.