अमेठी: जिले के थाना मुंशीगंज के सराय खेमा के अंतर्गत ग्राम कुटिया में बच्चों के खेल के दौरान मिट्टी से बनी दीवार ढह गई. जिससे दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चे को मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
क्या है पूरा मामला
- थाना मुंशीगंज क्षेत्र में बच्चों के खेल के दौरान मिट्टी से बनी दीवार ढह गई.
- जिससे 10 वर्षीय सैफ, 7 वर्षीय फरहान की मौके पर ही मौत हो गई.
- वहीं 10 वर्षीय आफताब गंभीर रूप से घायल हो गया.
- घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
- वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.