अमेठी: मंगलवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अमेठी आ रही हैं. राज्यपाल के साथ स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रहेंगी. राज्यपाल अपने एक दिवसीय दौरे में असैदापुर स्थित मलिक मुहम्मद जायसी जिला अस्पताल, जो अभी निर्माणधीन है, उसका अवलोकन व निरीक्षण करेंगी.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गौरीगंज स्थित वृद्धा आश्रम और जामो स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण के साथ एक गो आश्रय स्थल का भी निरीक्षण करेंगी. निरीक्षण करने के बाद एचएएल में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित करेंगी. राज्यपाल क्षय रोगी और क्षय रोगी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी.
मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
- 10:00 बजे- एचएएल हैलीपैड, कोरवा में आगमन
- 10:45 बजे- गौरीगंज स्थित वृद्धा आश्रम का निरीक्षण
- 11:45 बजे- जामो स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण
- 12:30 बजे- अस्थायी गो आश्रय स्थल का निरीक्षण
- 3:00 बजे- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित करेंगी व क्षय रोगी, क्षय रोगी अधिकारियों के साथ बैठक
- 4:00 बजे- लखनऊ के लिए रवाना
केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी रात्रि विश्राम जिला मुख्यालय गौरीगंज में करेंगी. वह बुधवार को गौरीगंज से सलोन विधानसभा के लिए प्रस्थान करेंगी, जहां बटोही रिसोर्ट में लोगों से मिलना व बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच का शुभारंभ करेंगी.
बुधवार का मिनट-टू-मिनट स्मृति ईरानी का कार्यक्रम
- 10 बजे- सलोन स्थित बटोही रिसोर्ट में लोगों से मिलेंगी
- 11:45 बजे- सलोन स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच का शुभारंभ करेंगी.