अमेठी: राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा से छेड़खानी करने के मामले में डीएम ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला अधिकारी ने प्रकरण में दोषी पाई गई प्रभारी प्रधानाचार्या व प्रवक्ता की संविदा सेवा समाप्त समाप्त कर दी है. वहीं, पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को जेल भेज दिया है.
मामला जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कॉलेज असैदापुर गौरीगंज का है. जहां एक दिन पहले बुधवार को कक्षा 10 की छात्रा से छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया था. इस मामले में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने सख्त कार्रवाई की है. जांच में प्रभारी प्रधानाचार्या मंजूलता सिंह व प्रवक्ता डॉ लाल जी को मामले में दोषी पाया गया है. दोष एवं लापरवाही के चलते प्रभारी प्रिंसिपल एवं प्रवक्ता की संविदा सेवा समाप्त कर दी हैं. वहीं, पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने बुधवार को आरोपी कर्मचारी को जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:स्कूल जाती इंटर की छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
बीती 29 अगस्त को छात्रा की तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में रसोइए विक्रम द्वारा छात्रा से छेड़खानी की गई. मामले को लेकर छात्राओं में काफी आक्रोश देखने को मिला था. अक्रोशित छात्राओं ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की थी. मामले की जानकारी होते ही डीएम ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी एवं बीएसए को जांच करने के लिए निर्देश दिए थे. जांच के बाद दोषी पाई गईं प्रभारी प्रधानाचार्या मंजूलता सिंह व प्रवक्ता डॉ. लालजी की संविदा सेवा खत्म कर दी गई.
यह भी पढ़ें:लिफ्ट देने के बहाने पत्रकारिता की छात्रा से कार चालक ने की छेड़छाड़