ETV Bharat / state

अमेठी: रेवहारा के वोटर नाखुश, जानिए आखिर क्यों हैं गुस्से में? - sort of voting machine

लोकसभा चुनाव के पांंचवे चरण के मतदान हो रहे हैं. ऐसे में अमेठी के रेवहारा गांव में प्रशासन की पोल खोलती एक तस्वीर सामने आयी है, जहां पोलिंग बूथ पर एकमात्र वोटिंग मशीन होने से अव्यवस्था का माहौल बन गया है. वहीं लाइन में लगे वोटर प्रशासनिक सुविधा से नाखुश दिख रहे हैं.

रेवहारा पोलिंग बूथ
author img

By

Published : May 6, 2019, 2:08 PM IST

अमेठी : जिले के सलोन विधानसभा के रेवहारा गांव में जहां लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया, वहीं स्थानीय प्रशासन व चुनाव आयोग द्वारा समुचित व्यवस्था न किए जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में निराशा देखने को मिली.

अमेठी के रेवहारा में वोटर नाखुश

देखें प्रशासनिक दावे की पोल खोलती तस्वीर:

  • रेवहारा गांव में एक पोलिंग बूथ बनाए जाने पर मतदाताओं को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
  • लंबी कतार में लगकर वोट देने का इंतजार कर रहे हैं मतदाता.
  • प्रशासन द्वारा समुचित व्यव्स्था न होने से मतदाताओं में रोष है.

बदहाल व्यव्स्था को देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि हाई पोलिंग परसेंटेज को लेकर तरह-तरह के दावे करने वाले रायबरेली प्रशासन को बूथों पर की गई व्यवस्था सुदृण करने के दिशा में भी ठोस कदम उठाने की जरुरत है.

अमेठी : जिले के सलोन विधानसभा के रेवहारा गांव में जहां लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया, वहीं स्थानीय प्रशासन व चुनाव आयोग द्वारा समुचित व्यवस्था न किए जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में निराशा देखने को मिली.

अमेठी के रेवहारा में वोटर नाखुश

देखें प्रशासनिक दावे की पोल खोलती तस्वीर:

  • रेवहारा गांव में एक पोलिंग बूथ बनाए जाने पर मतदाताओं को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
  • लंबी कतार में लगकर वोट देने का इंतजार कर रहे हैं मतदाता.
  • प्रशासन द्वारा समुचित व्यव्स्था न होने से मतदाताओं में रोष है.

बदहाल व्यव्स्था को देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि हाई पोलिंग परसेंटेज को लेकर तरह-तरह के दावे करने वाले रायबरेली प्रशासन को बूथों पर की गई व्यवस्था सुदृण करने के दिशा में भी ठोस कदम उठाने की जरुरत है.

Intro:सलोन के रेवहारा में दिखी अव्यवस्था की तस्वीर,एक ही मशीन होने के कारण लंबी कतारें और वापस लौटने को मज़बूर हुए मतदाता

06 मई 2019 - सलोन अमेठी

अमेठी संसदीय क्षेत्र के सलोन विधानसभा के रेवहारा गांव में जहां लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। वहीं स्थानीय प्रशासन व चुनाव आयोग द्वारा समुचित व्यवस्था ना किए जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीण वासियों में निराशा भी देखने को मिली।

ईटीवी की टीम ने जब रेवहारा गांव के मतदान केंद्रों पर लंबी कतारों के साथ मतदान होने में समय लगने का कारण के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी ली तो ज्यादातर लोगों का यही कहना था इससे पहले के सभी चुनावों में इस मतदान केंद्र में दो पोलिंग बूथ बनाएं जाते थे जिसके कारण दो मशीनों की उपलब्धता रहती थी और बेवजह मतदान केंद्र पर लोगों को अपना समय नहीं नष्ट करना पड़ता था पर इस बार प्रशासन ने इस केंद्र पर केवल एक ही पोलिंग बूथ बनाने का निर्णय लिया था उसी का नतीजा है लंबी कतारें तो देखने को मिल ही रही है कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें मतदान किए बगैर निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है।




Body:हाई पोलिंग परसेंटेज को लेकर तरह-तरह के दावे करने वाले रायबरेली प्रशासन को बूथों पर की गई व्यवस्था सुदृण करने के दिशा में भी ठोस कदम उठाने की जरुरत भी देखने को मिली।



विज़ुअल : संबंधित विज़ुअल व लोगों की बाइट


प्रणव कुमार - 7000024034






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.