अमेठी: जनपद के खाद स्टोरों पर सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिले के इफको खाद स्टोर पर किसान लंबी लाइन में लग कर खाद लेने को मजबूर है. दरअसल सहकारी समितियों पर खाद की उपलब्धता नहीं है केवल इफको सेंटर पर ही खाद मिल रही है. जिस कारण खाद को लेने के लिए सेंटर पर मारामारी हो रही है. कोविड-19 के तहत जिला प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि कोरोना महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाएं.
वहीं इफको किसान सेवा केंद्र पर खाद लेने आए किसान इन नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. सेंटर पर आए कुछ किसानों से ईटीवी भारत ने बात की. किसान अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि यहां आने के बाद पता चलता है कि नेटवर्क की प्रॉब्लम है, पर्ची कटाने में भी लेट होता है तीन से चार घंटे लाइन में खड़े रहने पड़ता है. सहकारी समितियों पर खाद नहीं है. सरकार को चाहिए कि ग्राम सहकारी समिति में भी खाद की व्यवस्था करें, जिससे कि समस्याओं से बचा जा सके.
वहीं पर एक अन्य किसान हरिगोविंद ने बताया कि सेंटर पर धांधली भी हो रही है. प्रभावशाली लोग बिना लाइन के ही खाद की पर्ची ले रहे हैं. वहीं किसान नेता रीता सिंह का कहना है कि सरकार जिस बीमारी को लेकर इतनी सक्रिय है और लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है, वहीं पर सरकारी निगमों में खाद वितरण के दौरान सारे नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. सहकारी समितियों पर खाद उपलब्ध न होने के कारण सारी मारामारी हो रही है.
सभी के लिए व्यवस्थाएं हैं, किसानों के लिए कोई व्यवस्था न होने से यह स्थिति उत्पन्न है. किसान नेता ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जो लोग इफको किसान सेवा केंद्र का संचालन कर रहे हैं, उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना चाहिए. इसके अतिरिक्त जनपद में जो भी सहकारी समितियां हैं उन पर डीएपी और यूरिया की उपलब्धता कराई जाए. जिस तरह से सेंटर पर भीड़ एकत्रित हो रही है, सब लोग बीमारी को दावत दे रहे हैं. किसान इफको सेवा केंद्र पर भीड़ देखी जा रही है उससे निश्चित तौर पर कोविड-19 के नियमों की अनदेखी हो रही है, लेकिन इस पूरे मामले पर प्रशासन मौन है.