अमेठीः ‘आपकी दीदी आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत सोमवार को अमेठी लोकसभा सीट से सांसद स्मृति ईरानी ने अपने क्षेत्र के लोगों से बात की. इस दौरान स्मृति ईरानी ने चार गांवों में चौपाल लगाकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधी बात की. स्मृति ने इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुना और एक-एक कर सभी की समस्या के समाधान के लिए जिम्मेदार अधिकारियों से बात की.
अमेठी सांसद बनने के साथ ही स्मृति ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से सीधे मिलने और उनकी समस्या जानने के लिए ‘आपकी दीदी, आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी. अपने हर दौरे में वह किसी न किसी गांव में पहुंचकर जनता के बीच जिम्मेदार अधिकारियों के साथ चौपाल लगाकर समसयाओं को सुनकर उनका निदान करती रही हैं. वहीं अब कोरोना संक्रमण के बीच ई चौपाल के जरिए अपनों से लगातार संवाद कर रही हैं.
महिला एवं बाल विकास मंत्री भारत सरकार ने गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के रसूलाबाद न्याय पंचायत के गांव करपिया, जामो के सरमें, नारा अढ़नपुर के अढ़नपुर व जामो के रेसी गांव के लोगों से सीधी बात की. उनकी समस्याओं को सुना और एक-एक की पीड़ा को समझा और निदान कराने का भरोसा दिलाया. संवाद कार्यक्रम में सभी जिम्मेदार अधिकारी भी ई चौपाल में शामिल हुए.