अमेठी/सुलतानपुरः केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र में हैं. 25 दिसंबर को अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी ने सिंहपुर ब्लॉक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर किसान गोष्ठी में शामिल हुई थीं. वहीं शनिवार को अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों का उन्होंने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इसके पीछे कांग्रेस की साजिश है.
वर्तिका का कांग्रेस से बताया सीधा संबंध
अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह के मामले में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का षड्यंत्र जनता के सामने नहीं चलेगा. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह का कांग्रेस से सीधा संबंध बताया है. उन्होंने कहा कि इस महिला के ऊपर अयोध्या और लखनऊ में फर्जीवाड़े के पूर्व में ही मुकदमे दर्ज हैं. अमेठी कांग्रेस का गढ़ पूर्व में रहा था लेकिन मेरे खिलाफ ऐसे प्यादे न खड़ा करें जिनका कांग्रेस और गांधी परिवार से सीधा संबंध है. कांग्रेसी मित्रों से मेरा अनुरोध है कि अगर मेरे ऊपर हमला करना है तो ऐसे लोगों को खड़ा न करें जो अपराधी किस्म के हैं. स्मृति ईरानी ने बताया कि पूर्व में इनके खिलाफ फर्जीवाड़े 15 मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं.
25 लाख रुपये मांगने का लगाया था आरोप
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने केंद्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाने के नाम पर 25 लाख रुपए की डिमांड करने का आरोप लगाया था. इस मामले में वर्तिका सिंह ने स्मृति ईरानी सहित उनके निजी सचिव विजय गुप्ता और डॉ. रजनीश सिंह के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है. आरोप के मुताबिक स्मृति ईरानी के करीबियों ने केंद्रीय महिला आयोग की सदस्य बनाने का फर्जी लेटर जारी किया. पहले महिला आयोग की सदस्य बनाने के लिए एक करोड़ रुपए का रेट बताया गया था. वर्तिका ने आरोप लगाया कि इसके बाद उनकी अच्छी प्रोफाइल का हवाला देते हुए उनसे 25 लाख रुपए की डिमांड की गई थी. बता दें कि 25 लाख की ठगी का वाद एमपी एमएलए कोर्ट में दायर किया गया है. जिसकी सुनवाई दो जनवरी निर्धारित की गई है.