अमेठी: गौरीगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज स्थित बैंक ऑफ बडौदा के शाखा संचालक से मंगलवार की सुबह बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे असलहा लहराते हुए फरार हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है.
दरअसल मंगलवार की सुबह ग्राहक सेवा केंद्र संचालक वीरेंद्र मोदनवाल निवासी जायस नगर ने सेवा केंद्र खोला था. तभी करीब 10:30 बजे तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाश सेवा केंद्र में आ धमके और तमंचे के बल पर डेढ़ लाख की लूट कर फरार हो गए. हालांकि ग्राहक सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई तस्वीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पीड़ित ने गौरीगंज कोतवाली में लूट की तहरीर दे दी है.