अमेठी: उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री सुरेश पासी सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की बात कही. जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में एआरटीओ विभाग के विशेष सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के शुभारंभ में राज्यमंत्री ने कहा कि वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए.
राज्यमंत्री ने कहा कि बिना हेलमेट, सीट बेल्ट के गाड़ी नहीं चलानी चाहिए और नशे की हालत में ओवरटेकिंग या मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए. सरकार की मंशा है कि हमारे प्रदेश का हर नागरिक सड़क पर चलते समय सुरक्षित रहे. उसके साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो इसके लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करन चाहिए. सड़क दुर्घटना होने से व्यक्ति के परिवार को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि दुकान या ऑफिस, घर से चाहे जितनी भी नजदीक हो हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें.
इसे भी पढ़ें- सड़क सुरक्षा अभियान: राजधानी में छात्रों ने पंपलेट बांटकर लोगों को किया जागरूक
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने की. जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि वाहन को तेज रफ्तार से न चलााएं, शराब पीकर वाहन न चलाएं. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात न करें, आवश्यक हो तो गाड़ी खड़ी करके बात कर लें.