अमेठी: जिले में कमरौली थाना के अंतर्गत बेखौफ बदमाशों ने सेना से सेवानिवृत कैप्टन के घर धावा बोल दिया. बदमाशों ने पति-पत्नी को बंधक बनाकर पहले लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद लाठी-डंडों से पीट-पीटकर सेवानिवृत कैप्टन को मार डाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
बरामदे में सो रहे थे पति-पत्नी
- कमरौली थाना क्षेत्र में लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे के किनारे स्थित सेवानिवृत कैप्टन अमानुल्लाह अपने परिवार के साथ रहते हैं.
- शनिवार की रात अमानुल्लाह पत्नी अमीना के साथ मकान के बरामदे में सो रहे थे.
- इस दौरान रात में बदमाशों ने धावा बोल दिया.
- बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर घर में लूटपाट की.
- विरोध पर सेवानिवृत कैप्टन को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला.
- घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले.
- सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.
- परिजन की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
हाईवे के किनारे लगने वाले छड़ को दंपति के घर के सामने रखा गया था, जिसे कुछ बदमाश चोरी करने के लिए आए थे. विरोध करने पर सेवानिवृत कैप्टन को बंधक बनाकर लाठी-डंडे से पीट कर मौत के घाट उतार दिया. बेटे की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक, अमेठी