अमेठी : UP Assembly Election 2022 : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लंबे समय बाद 18 दिसंबर को अमेठी आ रहे हैं. उनके एक दिवसीय कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश देखा जा रहा है. पदयात्रा के लिए यहां रूट चार्ट तैयार किया जा चुका है. वहीं, जनसभा को लेकर भी तैयारियां तेजी से चल रही हैं. जनसभा के लिए मंच और पंडाल तैयार किया जा रहा है. सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा ने भी कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कल ही अमेठी पहुंच गए थे.
दरअसल, गांधी परिवार का अमेठी से बहुत ही पुराना रिश्ता रहा है. अमेठी में गांधी परिवार का अतीत बहुत ही सुनहरा रहा है. राहुल गांधी लगातार 2004 से 2019 तक तीन बार सांसद चुने गए. 2019 के आम चुनाव में स्मृति ईरानी ने उन्हें यहां से शिकस्त दिया. लगभग 55000 वोटों से राहुल गांधी चुनाव हार गए. राहुल गांधी चुनाव हारने के बाद 18 दिसंबर को अमेठी दूसरे बार आ रहे हैं. राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर जिले के कांग्रेसी तैयारी में जुटे हुए हैं. प्रदेश के अन्य बड़े नेता भी कई दिनों से अमेठी में डेरा डाले हुए हैं. ताकि राहुल गांधी का यह दौरा ऐतिहासिक हो सके.
गांधी परिवार के करीबी और सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा भी अमेठी आ गए हैं. जनसभा स्थल हारीपुर पहुंचकर किशोरी लाल शर्मा ने तैयारियों का जायजा लिया. मंच और पंडाल सहित पदयात्रा के रूट चार्ट के बारे में भी उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया. किशोरी लाल शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि अमेठी से गांधी परिवार का बहुत पुराना और परिवारिक रिश्ता रहा है. राहुल जी प्रियंका जी अपने घर आ रहे हैं. रामलीला मैदान से हरीमऊ तक पदयात्रा में राहुल और प्रियंका जी शामिल होंगे. उसके बाद पदयात्रा जनसभा में परिवर्तित हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि अमेठी के कोने-कोने से लोग पदयात्रा और जनसभा में शामिल होंगे. राहुल जी और प्रियंका जी के अतिरिक्त प्रदेश के बहुत सारे कांग्रेस के नेता व पदाधिकारी भी इस यात्रा में शामिल होंगे. जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल जी अमेठी से रवाना हो जाएंगे. फिलहाल राहुल गांधी की इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेसी जोर-शोर से तैयारियों में लगे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- प्रभु श्रीराम व माता सीता को भूमि पर सोते देख निषाद राज जी की आंखों से बहने लगे थे आंसू : अमित शाह
कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि हमारे नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी का बहुत दिन बाद अमेठी में आगमन हो रहा है. रामलीला मैदान से हरीमऊ तक 6 किलोमीटर की पदयात्रा होगी. देश और प्रदेश में महंगाई और भाजपा भगाओ के तहत प्रिज्म सभा का आयोजन किया गया है. हारी मऊ में जनसभा का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. सभी कार्यकर्ता और साथी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगे हुए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप