अमेठीः प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉक्टर नवीन मिश्रा ने बताया कि कोरोना काल में लाभार्थियों की सुविधा के लिए शासन द्वारा राज्य स्तर से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इस हेल्पलाइन पर लाभार्थी कॉल करके योजना के आवेदन संबंधी और भुगतान की समस्या के लिए जानकारी ले सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इस नंबर पर कॉल करने पर बताए गए निर्देश का पालन कर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के प्रतिनिधि स्वयं लाभार्थी को फोन कर उनकी समस्या का निस्तारण करेंगे.
इसके साथ ही PMMVY योजना के अंतर्गत पहली बार गर्भवती महिला को अच्छा स्वास्थ्य और सही खानपान देने के लिए सरकार द्वारा 3 किश्तों में 5 हजार की सहायता धनराशि दें रही है. लाभार्थी अपने गांव की आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या फिर निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर नियमानुसार फार्म 1A, फार्म 1B और फार्म 1C भर सकते हैं. इस कार्य को और अधिक आसान बनाने के लिए राज्य स्तर से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की हेल्पलाइन नंबर 7998799804 जारी किया गया है.
इस नंबर पर लाभार्थी कॉल करके आवेदन से संबंधित या भुगतान न होने की स्थिति में आई समस्याओं की जानकारी एवं उनके निराकरण से संबंधित जानकारी ले सकेंगे. इस नंबर पर कॉल करके बताए गए निर्देशों का पालन करने पर योजना के प्रतिनिधि लाभार्थी को कॉल करके उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे. अमेठी में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जनवरी 2017 से लेकर सितंबर 2020 तक जिले में 32,271 लाभार्थियों को पंजीकृत किया जा चुका है. जिले में लक्ष्य के सापेक्ष 87% सफलता प्राप्त हुई है और 11 करोड़ 10 लाख 30 हजार का भुगतान किया जा चुका है.
इस खास बात का रखें ध्यान, ओटीपी को न करें शेयर
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक शिखा पाण्डेय ने बताया कि योजना से संबंधित कोई भी प्रतिनिधि लाभार्थी से ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड नहीं पूछता है और न ही संवेदनशील सूचनाएं जैसे अकाउंट नंबर सीवीवी पिन मांगता है. यदि कोई व्यक्ति लाभार्थी से इस तरह की जानकारी मांगता है तो उसे यह जानकारी कतई न दें. इस तरह की जानकारी मांगने वाला व्यक्ति प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का प्रतिनिधि नहीं हो सकता. वह आपके साथ कोई फ्रॉड कर सकता है. इसलिए योजना से संबंधित किसी भी तरह की कोई कॉल आने पर आप अपने निकटतम सीएचसी और पीएचसी या फिर डीपीसी और डीपीए से सीधे संपर्क कर सकते हैं. वहीं भुगतान की समस्या के लिए विशेष बातों का ध्यान रखें. फॉर्म भरने के डेढ़ महीने के बाद ही हेल्पलाइन नंबर की मदद लें.
कोरोनाकाल में गर्भवती महिलाओं को मिली धनराशि किसी भी संजीवनी से कम नहीं है. अमेठी मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहली बार महिला के गर्भवती होने पर महिला के खाते में सीधे धनराशि सरकार द्वारा भेजी जाती है. इसलिए महिला का अपना खाता होना चाहिए. योजना से संबंधित जानकारी के लिए आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं एएनएम सेंटर से ले सकती हैं. इसके साथ ही और सीएचसी एवं पीएचसी पर आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकती हैं. योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को विभिन्न प्रकार से प्रोत्साहित भी किया जा रहा है. कोरोना काल में अप्रैल से सितंबर 2020 तक वित्तीय वर्ष में 2,988 लाभार्थियों का पंजीकरण किया जा चुका है. जिन्हें सहायत राशि भी दी जा चुकी है.