अमेठी: पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने असलहा बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने 10 अवैध असलहों समेत भारी मात्रा में असलहा बनाने के औजार बरामद किए हैं. फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक फेसबुक पर एक युवक का असलहा के साथ फोटो वायरल हो रहा था. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की तो पाया कि युवक के तार असलहा फैक्ट्री से जुड़े हुए हैं. युवक के जरिए पुलिस अवैध फैक्ट्री संचालक आरोपियों तक पहुंच गई. जिसके बाद छापेमारी कर पुलिस ने शिवरतन गंज थाना क्षेत्र के सरैया सुल्तानपुर मोड़ पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास एक खंडहर में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने खंडहर के अंदर अवैध शस्त्र बनाते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- STF ने एक लाख के इनामी बदमाश को MP से किया गिरफ्तार, 18 साल से था फरार
गिरफ्तार अभियुक्तों में कुलदीप तिवारी पुत्र गिरधारी तिवारी निवासी जुगराजपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी और जिब्राइल पुत्र कासिम निवासी कामापुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी अवैध असलहा बनाकर भारी मात्रा में तस्करी करते थे. इससे उनको मोटी रकम मिलती थी.
उनके पास से 10 कारतूस समेत 10 अवैध तमंचे और असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. वहीं जिले के पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को उत्साहवर्धन के लिए 25 हजार रुपये इनाम देने की बात कही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप