अमेठी: जनपद में वाराणसी से लखनऊ की तरफ जा रही मजदूरों से भरी एक पिकअप सड़क हादसे का शिकार हो गई. जिससे 2 मजदूरों की मौत हो गई और 16 गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 नंबर एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया. डॉक्टर ने 8 घायलों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
दरअसल, यह पूरी घटना कमरौली थाना क्षेत्र के उतलेवा गांव के पास नेशनल हाइवे की है. ड्राइवर को नींद आने पर तेज रफ्तार पिकअप ट्रक में जा घुसी. हादसे के समय पिकअप में 18 मजदूर सवार थे. ये सभी पिकअप में सवार होकर बनारस से सीतापुर जा रहे थे. जिसमें मनोज (35) और राज किशोर(34) की मौत हो गई है. ये दोनों सीतापुर के रहने वाले थे. एसएचओ कमरौली अविनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, दुर्घटना के शिकार लोगों की शिनाख्त कर उनके परिजनों की सूचित किया जा रहा है. हादसे के बाद हाईवे पर लगे जाम को खुलवा कर यातायात बहाल कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है.
वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल पिकअप चालक अनिल यादव ने बताया कि उसे बहुत तेज नींद आ रही थी. उसने वाहन चलाने से मना करते हुए कुछ देर सोने की बात कही. लेकिन, पिकअप में सवार मजदूर नहीं माने और गुस्सा करने लगे. चालक का कहना है कि मजदूर उसे सोने नहीं दे रहे थे. कह रहे थे जल्दी पहुंचना है. इसके बाद उसे वाहन चलाते समय अचानक नींद की झपकी आ गई. जिससे ये हादसा हुआ.
यह भी पढ़ें: बेटे के लव ट्रायंगल में हुई थी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: बिना दहेज के पति ने पत्नी से संबंध बनाने से किया इंकार, 5 के खिलाफ मामला दर्ज