ETV Bharat / state

अमेठी: परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'ब्राह्मणों के साथ हो रहा अत्याचार'

author img

By

Published : Aug 15, 2020, 7:31 AM IST

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर ब्राह्मणों पर हो रहा अत्याचार बंद नहीं हुआ तो भाजपा को 2022 में इसका बुरा असर देखने को मिलेगा.

etv bharat
जानकारी देते परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विनय तिवारी.

अमेठी: जिले के जामो विकास खंड में परशुराम सेना की बैठक हुई, जिसमें संगठन के विस्तार व कार्यों पर चर्चा की गई. सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार ब्राह्मणों पर अत्याचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ब्राह्मणों का शोषण और अपमान करेगी तो उसे 2022 में इसका बुरा असर देखने को मिलेगा.

परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विनय तिवारी ने कहा कि प्रदेश में ब्राह्मण समाज 15 से 17 फीसदी की हैसियत रखता है. उसके साथ लगातार अत्याचार हो रहा है. प्रदेश की कानून व्यवस्था लाचार हो चुकी है. ब्राह्मण ने कभी नहीं कहा हमारा कल्याण हो. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण हमेशा दूसरों का कल्याण चाहता है. उन्होंने कहा कि जो भगवान में भेदभाव करता है, उसके सनातन धर्म में पैदा होने पर भी संदेह है.

जानकारी देते परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विनय तिवारी.

उन्होंने कहा कि लोग भगवान राम को मानते हैं, भगवान कृष्ण को मानते हैं तो भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम को क्यों नहीं मानते. परशुराम को महापुरुष बता के छुट्टी रद्द की जा रही है. कहीं न कहीं शासन सत्ता के लोग ही उन्हें मानने के लिए तैयार नहीं है.

उन्होंने कहा कि जो हमारे आराध्य का अवहेलना करता है. वह हमारा सम्मान कैसे करेगा. पं. विनय तिवारी ने कहा कि जो ब्राह्मण समाज का सम्मान करेगा, ब्राह्मण समाज के हित में बात करेगा और उसी के साथ समाज है. रही बात मूर्ति की तो वह हर मंदिर में लगना चाहिए.

अमेठी: जिले के जामो विकास खंड में परशुराम सेना की बैठक हुई, जिसमें संगठन के विस्तार व कार्यों पर चर्चा की गई. सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार ब्राह्मणों पर अत्याचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ब्राह्मणों का शोषण और अपमान करेगी तो उसे 2022 में इसका बुरा असर देखने को मिलेगा.

परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विनय तिवारी ने कहा कि प्रदेश में ब्राह्मण समाज 15 से 17 फीसदी की हैसियत रखता है. उसके साथ लगातार अत्याचार हो रहा है. प्रदेश की कानून व्यवस्था लाचार हो चुकी है. ब्राह्मण ने कभी नहीं कहा हमारा कल्याण हो. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण हमेशा दूसरों का कल्याण चाहता है. उन्होंने कहा कि जो भगवान में भेदभाव करता है, उसके सनातन धर्म में पैदा होने पर भी संदेह है.

जानकारी देते परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विनय तिवारी.

उन्होंने कहा कि लोग भगवान राम को मानते हैं, भगवान कृष्ण को मानते हैं तो भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम को क्यों नहीं मानते. परशुराम को महापुरुष बता के छुट्टी रद्द की जा रही है. कहीं न कहीं शासन सत्ता के लोग ही उन्हें मानने के लिए तैयार नहीं है.

उन्होंने कहा कि जो हमारे आराध्य का अवहेलना करता है. वह हमारा सम्मान कैसे करेगा. पं. विनय तिवारी ने कहा कि जो ब्राह्मण समाज का सम्मान करेगा, ब्राह्मण समाज के हित में बात करेगा और उसी के साथ समाज है. रही बात मूर्ति की तो वह हर मंदिर में लगना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.