अमेठी: जनपद में बुधवार को होली के हुड़दंग में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई. अचानक हुई मौत से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, मृतक के परिजन साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. सूचना मिलते ही एसपी और सीओ भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक के अनुसार जिले के अमेठी कोतवाली क्षेत्र के खेरौना गांव में होली के हुड़दंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि खेरौना गांव में लगभग 20 से 25 लोग होली खेल रहे थे. होली खेलने के दौरान कल्लू नाम का व्यक्ति अचानक से गिर गया और उसकी मौत हो गई. वहीं, कई लोगों का कहना है कि उसे किसी व्यक्ति ने धक्का दिया था. हालांकि, अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चला है.
फिलहाल, मृतक के परिजनों का आरोप है कि कल्लू को जानबूझ कर धक्का देकर गिराया गया है, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. अचानक हुए इस हादसे से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भारी मात्रा में पुलिस बल और एसपी अमेठी पहुंच गए. पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा कर पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इला मारन ने बताया कि दोपहर के समय थाना क्षेत्र के खेरौना मोहल्ले में 20-25 लोग होली खेल रहे थे. जिसमें कल्लू सोनी नामक व्यक्ति की मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीएम रिपोर्ट और जांच के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:होली पर मथुरा में पुलिस की दबंगई का वीडियो वायरल, देखें कैसे सड़क पर युवकों को पीट रही