अमेठी: शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी व अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा विभाग मोनिका एस. गर्ग ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 की स्थिति, संचारी रोग नियंत्रण, स्वच्छता अभियान, पेयजल की व्यवस्था, जलभराव, फॉगिंग की व्यवस्था आदि की जानकारी ली.
बैठक में नोडल अधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों में जल जमाव, वार्डों की सफाई व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता की जानकारी ली. उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देश देते हुए कहा कि कहीं पर जल जमाव की स्थिति न उत्पन्न हो, पानी की टंकियों की नियमित सफाई कराई जाए, जल-जमाव वाले स्थानों तथा नालियों में फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाए. इस दौरान उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में थर्मल स्कैनर, पल्स आक्सीमीटर उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए, ताकि कोरोना संक्रमण की प्रारम्भिक जांच हो सके.
वहीं बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी राजेश मोहन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अब तक कोविड-19 के कुल 313 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. जिनमें 287 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. फिलहाल जिले में 25 एक्टिव केस हैं. जबकि एक मरीज की मौत हुई है.
इस दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार ने नोडल अधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि जनप्रतिनिधि व आमजन अपनी किसी भी समस्या, शिकायत अथवा सुझाव हेतु नोडल अधिकारी से कलेक्ट्रेट सभागार में अपराह्न 3:00 से 5:00 तक मिलकर अपनी समस्या, शिकायत अथवा सुझाव से अवगत करा सकते हैं.