अमेठी: यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने रविवार को अमेठी में निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के लिए रोड शो और जनसंपर्क किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पूर्व वर्ती सरकारों पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के सरकार में 85% धन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था. महज 15% ही जनता के हिस्से में जाता था. जब से मोदी जी की सरकार बनी है. तब से सरकार की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि बिना किसी भेदभाव के सरकार की योजनाओं का सभी को लाभ मिल रहा है. किसी भी प्रकार का ऊंच-नीच जात-पात का भेदभाव नहीं हो रहा है. उनके निशाने पर सपा और बसपा भी रही.
उन्होंने सपा और बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जब सपा की सरकार आती है तो दलित बस्ती में काम बंद हो जाता है. बसपा की सरकार आती है तो यादव बस्ती में काम बंद हो जाता है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, तो सबका साथ सबका विकास हो रहा है. जो भारतीय जनता पार्टी ने नारा दिया है, उस हिसाब से इस सरकार में सबका विकास हो रहा है. सरकार की योजनाओं में किसी तरीके का भेदभाव नहीं हो रहा है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंच रही हैं. सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि कहा कि 2014 के पहले के भारत में आए दिन बम विस्फोट होते थे. जब से मोदी की सरकार बनी तब से विस्फोट बंद हो गए.
प्रथम चरण के मतदान हो गए हैं. प्रदेश की जनता पूरे उत्साह के साथ बीजेपी के साथ है. उन्होंने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से प्रधान सेवक के रूप में काम किया है. उसको देख कर जनता पूरे उत्साह में है. उसी का प्रतिफल रहा कि प्रदेश और देश में दो-दो बार बीजेपी की सरकार बनी. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के कामों से जनता खुश है. प्रदेश की जनता कह रही है कि हम ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि इस समय सबको कमल का फूल दिखाई पड़ रहा है, चाहे बागी उम्मीदवार हो या निर्दलीय उम्मीदवार.