अमेठी : रोजी-रोटी के लिए सऊदी अरब गए एक युवक की हत्या की खबर से घर में कोहराम मच गया. युवक 2017 में सऊदी अरब गया था. परिजनों को फोन पर खबर मिली की उसके पाकिस्तानी सहयोगी ने सऊदी अरब में हत्या कर दी है. परिजनों ने केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद को खत लिखकर युवक के शव को लाने व दोषी सहयोगी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.
मामला जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वारिसगंज के टांडा गांव का है. टांडा निवासी राजनारायन यादव ने केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में बताया है कि वर्ष 2017 में जंगबहादुर रोजगार के सिलसिले में सऊदी अरब गया था. जहां पर वह 7344 उदय इब्न उमर 2504 नखील रियाद 12385 नार्थ रिंग रोड में रह रहा था. जंगबहादुर अलदकतूर अब्दुल अजीज अलबशर के यहां ड्राइवरी का काम करता था.
राजनारायन ने बताया कि 6 जुलाई को रात में करीब 10 बजे फोन पर सूचना मिली कि मेरे पुत्र जंगबहादुर की पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के सहयोगी ड्राइवर ने हत्या कर दी है. राजनारायन यादव ने पुत्र की हत्या की जानकारी परिवार को दी. जिसके बाद परिवारीजन में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी कांड: आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की जमानत पर बहस, अगली सुनवाई 11 जुलाई को
मृतक के पिता राजनारायन यादव ने बताया कि गुरूवार रात में फोन के जरिए सूचना मिली की मेरे बेटे की उसके साथी द्वारा हत्या कर दी गई है. मैं चाहता हूं कि जो भी इस मामले में दोषी हो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए. पीड़ित राजनारायन यादव ने अमेठी सांसद स्मृति ईरानी से सऊदी अरब से बेटे जंगबहादुर के शव को गांव लाने की गुहार लगाई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप