ETV Bharat / state

अमेठीः पुलिस हिरासत में युवक की मौत, चौकी इंचार्ज सहित थानाध्यक्ष हुए निलंबित - अमेठी पुलिस

उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई. एक चोरी की घटना के सिलसिले में युवक से पूछ-ताछ के लिए उसको हिरासत में लिया गया था. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा पीटे जाने से युवक की मौत हो गई. जबकि पुलिस इन आरोपों से इनकार कर रही है.

पुलिस हिरासत में युवक की मौत.
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 10:27 AM IST

अमेठीः इन्हौना चौकी पुलिस ने शुक्रवार की रात एक चोरी की घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में लिया था. पुलिस हिरासत में युवक की मौत हो गई. मौत की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक सहित आइजी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया तथा मामले की जांच के लिए टीम गठित की. वहीं मृतक के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं.

पुलिस हिरासत में युवक की मौत.

शौचालय में युवक हुआ बेहोश-
शिवरतनगंज थानाक्षेत्र के भिखारीपुर मजरे पन्हौना निवासी युवक राम अवतार पुत्र राम अभिलाख को इन्हौना चौकी पुलिस ने शुक्रवार की रात एक चोरी की घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. जहां से शनिवार की सुबह उसे थाने के हवालात में बंद कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह करीब नौ बजे थाने पर तैनात एक गार्ड युवक को शौच के लिए शौचालय ले गया था. काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो गार्ड दरवाजे की सिटकनी तोड़ भीतर दाखिल हुआ तो देखा युवक बेहोश पड़ा था.

परिजन कर रहे न्याय की मांग-
युवक को तत्काल सीएचसी सिंहपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने युवक की मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए पिटाई के बाद मौत होने का आरोप लगाया है. वहीं स्थानीय पुलिस इन आरोपों से इनकार करते हुए हार्ट अटैक से युवक की मौत होने की बात कह रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव, थाना परिसर और पोस्टमार्टम हाउस तक बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.

इसे भी पढ़ेंः- अमेठी: डबल मर्डर का हुआ खुलासा, छह गिरफ्तार

राम अवतार नाम के युवक की अवैध हिरासत और पुलिस अभिरक्षा में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुयी है. चौकी इंचार्ज इन्हौना और थानाध्यक्ष शिवरतनगंज को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की गम्भीरता के साथ जांच की जा रही है. मजिस्ट्रेट इन्क्वायरी के लिए प्रशासन को पत्राचार किया जा रहा है.
-ख्याति गर्ग, पुलिस अधीक्षक

अमेठीः इन्हौना चौकी पुलिस ने शुक्रवार की रात एक चोरी की घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में लिया था. पुलिस हिरासत में युवक की मौत हो गई. मौत की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक सहित आइजी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया तथा मामले की जांच के लिए टीम गठित की. वहीं मृतक के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं.

पुलिस हिरासत में युवक की मौत.

शौचालय में युवक हुआ बेहोश-
शिवरतनगंज थानाक्षेत्र के भिखारीपुर मजरे पन्हौना निवासी युवक राम अवतार पुत्र राम अभिलाख को इन्हौना चौकी पुलिस ने शुक्रवार की रात एक चोरी की घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. जहां से शनिवार की सुबह उसे थाने के हवालात में बंद कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह करीब नौ बजे थाने पर तैनात एक गार्ड युवक को शौच के लिए शौचालय ले गया था. काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो गार्ड दरवाजे की सिटकनी तोड़ भीतर दाखिल हुआ तो देखा युवक बेहोश पड़ा था.

परिजन कर रहे न्याय की मांग-
युवक को तत्काल सीएचसी सिंहपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने युवक की मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए पिटाई के बाद मौत होने का आरोप लगाया है. वहीं स्थानीय पुलिस इन आरोपों से इनकार करते हुए हार्ट अटैक से युवक की मौत होने की बात कह रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव, थाना परिसर और पोस्टमार्टम हाउस तक बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.

इसे भी पढ़ेंः- अमेठी: डबल मर्डर का हुआ खुलासा, छह गिरफ्तार

राम अवतार नाम के युवक की अवैध हिरासत और पुलिस अभिरक्षा में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुयी है. चौकी इंचार्ज इन्हौना और थानाध्यक्ष शिवरतनगंज को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की गम्भीरता के साथ जांच की जा रही है. मजिस्ट्रेट इन्क्वायरी के लिए प्रशासन को पत्राचार किया जा रहा है.
-ख्याति गर्ग, पुलिस अधीक्षक

Intro:अमेठी : इन्हौना चौकी पुलिस ने शुक्रवार की रात एक चोरी की घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में लिया था। पुलिस हिरासत में युवक की मौत की खबर से महकमे में हड़कंप मच गया। आइजी, पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे जहा पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी को निलम्बित किया तथा मामले की जॉच के लिए टीम गठित की।

Body:वी/ओ- शिवरतनगंज थानाक्षेत्र के भिखारीपुर मजरे पन्हौना निवासी युवक राम अवतार पासी (35) पुत्र राम अभिलाख को इन्हौना चौकी पुलिस ने शुक्रवार की रात एक चोरी की घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। जहा से शनिवार की सुबह उसे थाने के हवालात में बंद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह करीब नौ बजे थाने पर तैनात एक गार्ड युवक को शौच के लिए शौचालय ले गया था। काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो गार्ड दरवाजे की सिटकनी तोड़ भीतर दाखिल हुआ तो देखा युवक बेहोश पड़ा था। युवक को तत्काल सीएचसी सिंहपुर ले जाया गया। जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवारीजनों ने युवक की मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए पिटाई के बाद मौत होने का आरोप लगाया है। वहीं स्थानीय पुलिस इन आरोपों से इन्कार करते हुए हार्ट अटैक से युवक की मौत होने की बात कह रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

-कई थानों की फ़ोर्स रही तैनात-

घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव, थाना परिसर व पोस्टमार्टम हाउस तक बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।



Conclusion:वी/ओ- पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग नर के बताया कि अवैध हिरासत और पुलिस अभिरक्षा में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुयी है। चौकी इंचार्ज इन्हौना और थानाध्यक्ष शिवरतनगंज को सस्पेंड कर दिया गया। मजिस्ट्रेट इन्क्वायरी के लिए प्रशासन को पत्राचार किया जा रहा है।

बाइट- ख्याति गर्ग (पुलिस अधीक्षक, अमेठी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.