ETV Bharat / state

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी का विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में बाल-बाल बचा ट्रेनी पायलट

अमेठी के फुरसतगंज में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी का ट्रेनी एयरक्राफ्ट डायमंड-40 दुर्घनाग्रस्त हो गया. ट्रेनी पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है, जबकि एयरक्राफ्ट क्षतिग्रस्त हो गया है. एकेडमी के अधिकारियों के मुताबिक विमान में तकनीकी खराबी आने से इमरजेंसी लैंडिंग कराने के दौरान यह हादसा हुआ.

etv bharat
अमेठी में विमान दुर्घटनाग्रस्त
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Jun 13, 2022, 10:26 PM IST

अमेठी: फुरसतगंज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी का ट्रेनी एयरक्राफ्ट डायमंड-40 दुर्घनाग्रस्त हो गया. उड़ान एकेडमी के ट्रेनी पायलट अभय पटेल सिंगल इंजन डायमंड 40 एयरक्राफ्ट लेकर उड़े ही थे कि एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी आने से उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. पायलट ने सूझबूझ से एयरक्राफ्ट को खेत में उतारा. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. इस मामले में नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने जांच के आदेश दिए हैं.

हादसे की सूचना मिलते ही फुरसतगंज पुलिस और इंदिरा गांधी उड़ान एकेडमी के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. उड़ान एकेडमी के अधिकारियों के मुताबिक एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी आने से फोर्स लैंडिंग करानी पड़ी. ट्रेनी पायलट अभय पटेल पूरी तरह से सुरक्षित है. हादसे में विमान के आगे का हिस्सा कुछ डैमेज हो गया है. फुरसतगंज इलाके के खैराना गांव में हुआ. घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई.

दुर्घटनाग्रस्त विमान का वीडियो और घटना की जानकारी देते हुए अधिकारी

यह भी पढ़ें - सीएम योगी से मिले इजराइल के राजदूत, दोनों देशों की बीच संबंध मजबूत करने पर हुई चर्चा

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी के उड़ान सुरक्षा मैनेजर नरेंद्र यादव ने बताया कि सोमवार की सुबह लगभग दस बजे ट्रेनी पायलट ने विमान को फोर्स लैंडिंग कराया. विमान में कुछ तकनीकी कमी है या अन्य कोई कमी है, इसकी जानकारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इमरजेंसी लैंडिंग के लिए पायलट को प्रशिक्षण के समय बताया जाता है कि किस तरह लैंडिंग करना है. यहां प्लेन जगह न होने के चलते जहाज पेड़ से टकरा गया है, जिससे जहाज थोड़ा क्षतिग्रस्त हुआ है. पायलट पूरी तरह सुरक्षित है. बिना जांच किए कारण नहीं बताए जा सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अमेठी: फुरसतगंज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी का ट्रेनी एयरक्राफ्ट डायमंड-40 दुर्घनाग्रस्त हो गया. उड़ान एकेडमी के ट्रेनी पायलट अभय पटेल सिंगल इंजन डायमंड 40 एयरक्राफ्ट लेकर उड़े ही थे कि एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी आने से उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. पायलट ने सूझबूझ से एयरक्राफ्ट को खेत में उतारा. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. इस मामले में नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने जांच के आदेश दिए हैं.

हादसे की सूचना मिलते ही फुरसतगंज पुलिस और इंदिरा गांधी उड़ान एकेडमी के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. उड़ान एकेडमी के अधिकारियों के मुताबिक एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी आने से फोर्स लैंडिंग करानी पड़ी. ट्रेनी पायलट अभय पटेल पूरी तरह से सुरक्षित है. हादसे में विमान के आगे का हिस्सा कुछ डैमेज हो गया है. फुरसतगंज इलाके के खैराना गांव में हुआ. घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई.

दुर्घटनाग्रस्त विमान का वीडियो और घटना की जानकारी देते हुए अधिकारी

यह भी पढ़ें - सीएम योगी से मिले इजराइल के राजदूत, दोनों देशों की बीच संबंध मजबूत करने पर हुई चर्चा

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी के उड़ान सुरक्षा मैनेजर नरेंद्र यादव ने बताया कि सोमवार की सुबह लगभग दस बजे ट्रेनी पायलट ने विमान को फोर्स लैंडिंग कराया. विमान में कुछ तकनीकी कमी है या अन्य कोई कमी है, इसकी जानकारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इमरजेंसी लैंडिंग के लिए पायलट को प्रशिक्षण के समय बताया जाता है कि किस तरह लैंडिंग करना है. यहां प्लेन जगह न होने के चलते जहाज पेड़ से टकरा गया है, जिससे जहाज थोड़ा क्षतिग्रस्त हुआ है. पायलट पूरी तरह सुरक्षित है. बिना जांच किए कारण नहीं बताए जा सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 13, 2022, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.