ETV Bharat / state

अमेठी: तिरंगे में लिपटा घर पहुंचा शहीद उत्तम सिंह का पार्थिव शरीर - amethi martyr uttam singh

रविवार को भूस्खलन के दौरान उरी में तैनात अमेठी के उत्तम सिंह शहीद हो गए थे. सोमवार को शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. शहादत पर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे डीएम ने परिजनों को 25 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की.

martyr uttam singh.
तिरंगे में लिपटा घर पहुंचा शहीद उत्तम सिंह का पार्थिव शरीर
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 6:06 AM IST

अमेठी: जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में देश की सेवा करते हुए रविवार को जिले के लाल उत्तम सिंह शहीद हो गए थे. सोमवार को शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत कई जनप्रतिनिधियों ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया.

भारतीय सेना के यूनिट 11 में थे तैनात
अमेठी के गूंगेमऊ निवासी जवान उत्तम सिंह जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में तैनात थे. उत्तम सिंह भारतीय सेना के यूनिट 11 महार रेजीमेंट उरी में पोस्टेड थे. ड्यूटी के दौरान भूस्खलन के कारण उत्तम सिंह की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही शहीद के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

सांसद ने व्यक्त की संवेदना
रविवार को घटना पर केन्द्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर अमर शहीद जवान उत्तम सिंह की शहादत पर विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दु:ख की इस घड़ी में हम सभी शहीद के परिजनों के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.

डीएम ने दी परिजनों को 25 लाख की धनराशि
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों ने शोक संवेदना व्यक्त की. अमर शहीद जवान उत्तम सिंह की शहादत पर डीएम अरुण कुमार ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को 25 लाख की अनुग्रह आर्थिक सहायता धनराशि प्रदान की.

अमेठी: जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में देश की सेवा करते हुए रविवार को जिले के लाल उत्तम सिंह शहीद हो गए थे. सोमवार को शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत कई जनप्रतिनिधियों ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया.

भारतीय सेना के यूनिट 11 में थे तैनात
अमेठी के गूंगेमऊ निवासी जवान उत्तम सिंह जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में तैनात थे. उत्तम सिंह भारतीय सेना के यूनिट 11 महार रेजीमेंट उरी में पोस्टेड थे. ड्यूटी के दौरान भूस्खलन के कारण उत्तम सिंह की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही शहीद के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

सांसद ने व्यक्त की संवेदना
रविवार को घटना पर केन्द्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर अमर शहीद जवान उत्तम सिंह की शहादत पर विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दु:ख की इस घड़ी में हम सभी शहीद के परिजनों के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.

डीएम ने दी परिजनों को 25 लाख की धनराशि
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों ने शोक संवेदना व्यक्त की. अमर शहीद जवान उत्तम सिंह की शहादत पर डीएम अरुण कुमार ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को 25 लाख की अनुग्रह आर्थिक सहायता धनराशि प्रदान की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.