अमेठी: अमेठी में रविवार को एक शख्स ने अपनी पत्नी को धारदार हथियार से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया. वारदात (Husband killed wife in Amethi) को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया. सोमवार को पत्नी का खून से लथपथ शव घर में मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सोमवार को जिले के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के इटरौर गांव में एक सनसनी खेज वारदात हुई. गांव निवासी फरियाद अली का निकाह लगभग सात साल पूर्व शेखनगावं निवासी कमाल अहमद कि पुत्री सकीना बानो से हुआ था. दोनों के दो पुत्र हैं. एक पांच साल का और दूसरा ढाई साल का. घरलू कारणों के चलते पति-पत्नी में आए दिन विवाद हुआ करता था. पत्नी सकीना नाराज होकर मायके चली गई.
वो कई महीनों के बाद परिजनों के समझाने पर दो दिन पहले ही अपने मायके से पति पास इटरौर आई थी. यहां सोमवार को सकीना बानो (28) पत्नी फरियाद अली का खून से लथपथ शव घर के अंदर पड़ा मिला. उसके गले पर धारदार हथियार से गला काटने के निशान दिखाई दिये. सोमवार की सुबह जब बच्चे उठे, तो खून से लथपथ मां का शव देख कर चिल्लाने लगे. वहीं मौके पर पिता नहीं मिला. बच्चों की आवाज सुनकर परिवार के लोग अंदर आए, तो वहां का खौफनाक मंजर देखकर हैरान रह गए.
सकीना बानो की मां ने अपने दामाद पर हत्या (Man kills wife in Amethi) का आरोप लगाया. सूचना मिलने के बाद मौके पर जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्ट में लिए भेज दिया. अमेठी में पत्नी की हत्या (Wife murder in Amethi) के मामले में जगदीशपुर एसएचओ राकेश सिंह ने कि शव का पोस्टमार्टम हो रहा है. तहरीर मिलते ही आगे विधिक कार्यवाही की जाएगी. पुलिस मामले की जांच जल्द ही शुरू करेगी.
ये भी पढ़ें- फिरोजाबाद में युवक की ईंट से कुचलकर हत्या, कुत्ते ने मुंह में भर लिया खून