अमेठी: जिले में शनिवार की रात मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव सरैया तालुके दादरा में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई. छप्पर से बने घर में आग लगने के कारण घर में राशन, कपड़ा, बिस्तर सहित अन्य जरूरी सामग्री पूरी तरीके से जलकर राख हो गई. वहीं आग की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह झुलस गई. हालांकि महिला को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं ग्रामीणों ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
पीड़ित जगन्नाथ मिश्र ने बताया कि अज्ञात कारण वश 1 बजे आग लग गई. इसमें उनके बाबा राम लौट मिश्रा की बहू गम्भीर रूप से झुलस गई और उनका सारा सामान जलकर राख हो गया. महिला को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया, जिनको डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया है. लेखपाल और कानूनगो के साथ अधिकारी जांच करने आए थे और सभी लिखा पढ़ी करके ले गए हैं.
राम लौट मिश्रा के यहां बीती रात को 1 बजे अग्निकांड की घटना हुई थी. मैं लेखपाल के साथ यहां आया हूं. इनका बहुत नुकसान हो गया है. एक महिला भी गम्भीर रूप से झुलस गई है, जिसका लखनऊ में इलाज चल रहा है. कोटेदार को बुलाकर तत्काल राशन और सामान उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है. प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत जो देय है वह 24 घंटे के भीतर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा.
- अमरनाथ पांडेय, राजस्व निरीक्षक