ETV Bharat / state

अमेठीः तेज रफ्तार डंपर ने युवक को रौंदा, मौके पर मौत

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 10:39 PM IST

अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में डंपर के चपेट में आने से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने सरकारी सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया है. वहीं पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में कर लिया है.

एक्सीडेंट
एक्सीडेंट

अमेठी: जिले में सड़कों पर तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन एक के बाद एक घटना सामने आ रही है. शुक्रवार को संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौली चौराहे पर तेज रफ्तार डंपर ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जेसीबी लगाकर रोड को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गुस्साए ग्रामीणों ने किया रोड जाम
बताया जा रहा है कि करौंदी गांव निवासी 18 वर्षीय महेश पाल पुत्र बुद्धिराम पाल अमेठी-प्रतापगढ़ रोड पर किसी काम से जा रहा था. मिश्रौली बाजार पहुंचते ही अमेठी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने सामने से टक्कर मार दी. महेश के सड़क पर गिरते ही डंफर यूपी 35टी7291 का पहिया सिर को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया. जिससे घटनास्थल पर ही महेश की मौत हो गई.

घटना की सूचना फैलते ही मौके पर परिजन और काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और राष्ट्रीय राजमार्ग को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. सूचना पर एसडीएम अमेठी योगेन्द्र सिंह भी पहुंचे, उन्होंने कहा कि आवश्यक लिखापढ़ी कर मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिलवाई जाएगी. वहीं थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि टक्कर मारने वाले डंपर को कब्जे में ले लिया गया है. मामले की तहरीर मिल गई है, मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

मई में होनी थी युवक की शादी
परिजनों का कहना है कि उनका परिवार काफी गरीबी में जीवन जी रहा है और मेहनत मजदूरी कर घर चला रहा है. वहीं महेश की शादी मई महीने और वरीक्षा 6 नवंबर को होना निश्चित हुआ था.

अमेठी: जिले में सड़कों पर तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन एक के बाद एक घटना सामने आ रही है. शुक्रवार को संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौली चौराहे पर तेज रफ्तार डंपर ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जेसीबी लगाकर रोड को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गुस्साए ग्रामीणों ने किया रोड जाम
बताया जा रहा है कि करौंदी गांव निवासी 18 वर्षीय महेश पाल पुत्र बुद्धिराम पाल अमेठी-प्रतापगढ़ रोड पर किसी काम से जा रहा था. मिश्रौली बाजार पहुंचते ही अमेठी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने सामने से टक्कर मार दी. महेश के सड़क पर गिरते ही डंफर यूपी 35टी7291 का पहिया सिर को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया. जिससे घटनास्थल पर ही महेश की मौत हो गई.

घटना की सूचना फैलते ही मौके पर परिजन और काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और राष्ट्रीय राजमार्ग को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. सूचना पर एसडीएम अमेठी योगेन्द्र सिंह भी पहुंचे, उन्होंने कहा कि आवश्यक लिखापढ़ी कर मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिलवाई जाएगी. वहीं थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि टक्कर मारने वाले डंपर को कब्जे में ले लिया गया है. मामले की तहरीर मिल गई है, मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

मई में होनी थी युवक की शादी
परिजनों का कहना है कि उनका परिवार काफी गरीबी में जीवन जी रहा है और मेहनत मजदूरी कर घर चला रहा है. वहीं महेश की शादी मई महीने और वरीक्षा 6 नवंबर को होना निश्चित हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.