अमेठी: बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित कोतवाली के सामने दर्दनाक हादसा हो गया. जहां विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो में बैठे एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए, जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई.
- गौरीगंज कोतवाली के सामने ट्रक और ऑटो में हुई जोरदार टक्कर.
- ऑटो में सवार एक ही परिवार के चार लोग घायल.
- हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत.
आपको बता दें कि सुभावतपुर के रहने वाले विजय अपने परिवार के साथ गौरीगंज खाद लेने जा रहे थे. गौरीगंज कोतवाली के सामने पहुंचते ही सामने से आ रहे ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. ऑटो में सवार विजय की मौके पर ही मौत हो गई और उनके परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.