अमेठी. जिले में शिक्षक भर्ती घोटाला से संबंधित बड़ा मामला सामने आया है. शिक्षा विभाग में फर्जी शैक्षिक योग्यता व अन्य कागजात लगाकर नौकरी कर रहे पांच शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है. मामले में बीएसए ने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को बर्खास्त शिक्षको के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने के निर्देश दिए है.
जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार विभाग में कार्यरत पांच शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. बर्खास्त किए शिक्षकों पर फर्जी कागजात के सहारे नौकरी पाने का आरोप है. मामले की जांच लंबे समय से चल रही थी. आरोप साबित होने पर बीएसए ने कार्यवाही की है. इनमें तीन शिक्षक बाजार शुकुल ब्लॉक, सिंहपुर और जामो ब्लॉक के शिक्षक शामिल हैं. जिले में 16648 सहायक अध्यापक भर्ती के अंतर्गत शिक्षक नियुक्त किए गए थे.
इन शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता और निवास के पते आधार व पैन कॉर्ड का विभाग द्वारा सत्यापन कराया गया. पता चला कि पांच शिक्षक दूसरे की शैक्षिक योग्यता व पते पर नौकरी कर रहे हैं. बर्खास्त शिक्षकों में अनुपम कुमार पुत्र राम पाल सिंह, जिवनन्दन तिवारी स्कूल, भारतेंदु सिंह पुत्र तिलक सिंह बाजार शुकुल के पूरे बक्खतावर, अनुज कुमार सिंह पुत्र देवेंद्र कुमार यादव बाजार शुकुल के शेखपुर, कौशलेंद्र यादव पुत्र एसएस यादव बाजार शुकुल के पूरे पाहा व श्याम राठौर पुत्र काली चरन सिंहपुर के पेड़रिया में सहायक अध्यापक के पद थे. अब इन सभी के विरुद्ध केस दर्ज कराया जा रहा है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार पाठक ने बताया की पांचों शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए गए है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप