ETV Bharat / state

अमेठी में कोरोना के पांच नए मरीज मिलने से हड़कंप - कोरोना वायरस अपडेट

अमेठी जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पांच मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हो गई है.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस
author img

By

Published : May 12, 2020, 9:41 PM IST

अमेठी: जिले में कोरोना के पांच नए मरीज सामने आए. इसके बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. चार मरीज बाजार शुकुल ब्लॉक के और एक महिला गौरीगंज में कोरोना पॉजिटिव मिली है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने सभी को सुलतानपुर जिले के कुड़वार स्थित एल-1 हॉस्पिटल में भेजा है. इस तरह जिले में लॉक डाउन-3 लगने के बाद से अब तक 11 मरीज सामने आए हैं.

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि गौरीगंज में एक महिला बीते 9 मई को गुजरात से आई थी. इस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा बाजार शुकुल ब्लॉक में 4 युवक बाहर से आए थे, जिन्हें प्राथमिक स्कूल में क्वारन्टाइन किया गया था. इनके दो अन्य साथियों की रिपोर्ट 8 मई को पॉजिटिव आई थी. यह सभी सेंटर में इनके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. फिलहाल रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य टीम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सभी मरीजों को सुलतानपुर के कुड़वार सीएचसी में बने लेवल-वन हास्पिटल में शिफ्ट करा दिया है.

बीते 10 मई को जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में डायल 112 पर तैनात सिपाही आजमगढ़ जिले से अपने घर से छुट्टी पर लौटने के बाद कोरोना संक्रमित पाया गया था. इससे पहले शुक्रवार को जिले के मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के शुकुल बाजार में मुम्बई से आए दो युवक संक्रमित मिले थे. 6 मई को भी दो मरीज मिले थे. दोनों अजमेर से अमेठी आए थे. जहां-जहां कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वहां जिला प्रशासन ने एक किलोमीटर की परिधि को पूरी तरह सील कर दिया है.

अमेठी: जिले में कोरोना के पांच नए मरीज सामने आए. इसके बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. चार मरीज बाजार शुकुल ब्लॉक के और एक महिला गौरीगंज में कोरोना पॉजिटिव मिली है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने सभी को सुलतानपुर जिले के कुड़वार स्थित एल-1 हॉस्पिटल में भेजा है. इस तरह जिले में लॉक डाउन-3 लगने के बाद से अब तक 11 मरीज सामने आए हैं.

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि गौरीगंज में एक महिला बीते 9 मई को गुजरात से आई थी. इस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा बाजार शुकुल ब्लॉक में 4 युवक बाहर से आए थे, जिन्हें प्राथमिक स्कूल में क्वारन्टाइन किया गया था. इनके दो अन्य साथियों की रिपोर्ट 8 मई को पॉजिटिव आई थी. यह सभी सेंटर में इनके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. फिलहाल रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य टीम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सभी मरीजों को सुलतानपुर के कुड़वार सीएचसी में बने लेवल-वन हास्पिटल में शिफ्ट करा दिया है.

बीते 10 मई को जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में डायल 112 पर तैनात सिपाही आजमगढ़ जिले से अपने घर से छुट्टी पर लौटने के बाद कोरोना संक्रमित पाया गया था. इससे पहले शुक्रवार को जिले के मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के शुकुल बाजार में मुम्बई से आए दो युवक संक्रमित मिले थे. 6 मई को भी दो मरीज मिले थे. दोनों अजमेर से अमेठी आए थे. जहां-जहां कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वहां जिला प्रशासन ने एक किलोमीटर की परिधि को पूरी तरह सील कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.