अमेठी : जनपद के मुख्यालय गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. परिजन जब इलाज के लिए युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि युवक पेशे से इलेक्ट्रिशियन था और वो विद्युत सप्लाई ठीक कर रहा था तभी उसको करंट लगा. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मातम पसर गया.
मृतक के पिता अब्दुल वाजिद ने बताया कि मेरा बेटा इलेक्ट्रिक का काम करता था. दोपहर में काम करने के लिए गौरीगंज बाजार गया था जहां पर उसको करंट लगा और उसकी मौत हो गई. मेरे भाई लोग उसको अस्पताल लेकर आए और जब मैं अस्पताल पहुंचा तो मेरा बेटा खत्म हो चुका था.
वहीं पूरे मामले में जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि मोहम्मद शकील नाम का युवक जिसकी उम्र 35 साल है को इलेक्ट्रिक करंट लगा था. जिसको हॉस्पिटल लाया गया. जब हम लोग देखे तो उसकी मृत्य हो चुकी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.