अमेठी: जनपद के पीपरपुर थाना क्षेत्र की एक छात्रा गैर समुदाय के युवक से प्यार करती थी. इस बात की जानकारी होने पर छात्रा के परिजनों ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया. छात्रा के न मानने पर नाराज परिजनों ने 4 अगस्त को सरेराह उसकी जमकर पिटाई की. पिटाई के अगले दिन 5 अगस्त को छात्रा की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी. परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को दफना दिया. छात्रा कि पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से ले लिया. मौत से पर्दा उठाने के लिए सोमवार को मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, पीपरपुर थाना क्षेत्र के टिकावर गांव निवासी नियामत उल्ला की (20) की पुत्री धम्मौर बाजार के इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा थी. जानकारी के अनुसार छात्रा का धम्मौर थाना क्षेत्र के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ती गई और दोनों का प्यार परवान चढ़ गया. 4 अगस्त को छात्रा स्कूल गई थी. जहां वह अपने प्रेमी के साथ बाजार में घूम रही थी. इसी दौरान किसी ने मामले की जानकारी छात्रा के पिता नियामत उल्लाह को दे दी. सूचना पर छात्रा के पिता और उसका भाई हैदर अली मौके पर बाजार पहुंच गए. जहां दोनों ने मिलकर बाजार में ही छात्रा की पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान छात्रा कि पिटाई का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची धम्मौर कोतवाली पुलिस ने छात्रा और उसके परिजनों को लेकर कोतवाली पहुंची. जहां छात्रा अपने परिजनों के साथ जाने से मना कर दिया. इसके बाद पुलिस ने छात्रा की मां को बुलवाया. साथ ही थाने में छात्रा को समझा-बुझाकर माता-पिता और भाई के साथ वापस घर भेज दिया. इसी दौरान घर पहुंचते ही पुलिस को सूचना मिला कि छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसकी तबियत ठीक नहीं थी. इसलिए शव को कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया है. इसी दौरान बाजार में छात्रा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया के ट्वीटर प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगा.
अमेठी पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से वायरल हुए वीडियो को संज्ञान में ले लिया. पुलिस ने मामला संदिग्ध देखते हुए स्थानीय चौकीदार की तहरीर पर छात्रा के पिता नियामत उल्ला और भाई हैदर अली के खिलाफ 304 का मुकदमा पंजीकृत कर लिया. मामले की जांच के लिए शव का पोस्टमार्टम होना जरूरी थी. लेकिन शव दफन होने की वजह से जांच कैसे करे? पुलिस ने अमेठी डीएम को पत्र लिखकर शव को कब्र से खोदकर निकलवाए जाने के लिए आवेदन किया. जिससे आगे की विधिक कार्रवाई की जा सके. डीएम के आदेश के बाद उप जिलाधिकारी मोहम्मद असलम और सीओ लल्लन सिंह, पीपरपुर थानाध्यक्ष संदीप राय सहित डॉक्टरों की टीम और फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस बल गांव पहुंच गई. जहां वीडियोग्राफी करते हुए कब्रिस्तान में दफनाए शव को कब्र से खोदकर निकाला. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अमेठी एसपी इलामारन जी ने बताया ट्विटर के माध्यम से पीपरपुर थाना क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद जानकारी मिली की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. परिजनों ने शव को कब्र में दफन भी कर दिया है. शव को कब्र से निकालने के लिए उन्होंने डीएम को एक पत्र लिखा. इसके बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई.
यह भी पढ़ें- गैर समुदाय के युवक से दिल लगाने पर युवती की पिटाई, मौत के बाद गहराया ऑनर किलिंग का शक
यह भी पढ़ें- जलकल विभाग की महिला कर्मचारी से 3 सहकर्मियों पर लगाया गैंगरेप, पुलिस जांच में जुटी