अमेठीः जिले के पुलिस लाइन में तैनात एक कॉन्स्टेबल ने अपने स्थानांतरण को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को एक पत्र लिखा. उस पत्र में उसने लिखा है कि उसका स्थानांतरण किया जाए या फिर उसे आत्महत्या करने की अनुमति दी जाए.
पत्र के जरिए मांगा आत्महत्या करने की अनुमति
पत्र में कॉन्स्टेबल ने लिखा कि 'महावीर सिंह यादव पुत्र बाबूराम यादव निवास इटावा (शांति कॉलोनी) का निवासी है. वर्तमान समय में अमेठी पुलिस लाइन में आरक्षी के पद पर कार्यरत है. प्रार्थी को दो बार दिल का दौरा पड़ चुका है. चलने फिरने वह बोलने में असमर्थ है. अपनी बात अधिकारियों से कहने में असमर्थ है. पूरी तरह अस्वस्थ है. प्रार्थी की बात कोई सुनने को तैयार नहीं है.
प्रार्थी चाहता है कि मेरा स्थानांतरण अमेठी से कानपुर, औरैया, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद कराए जाने की कृपा की जाए, जिससे प्रार्थी अपना इलाज करा सके. अत्यधिक दूरी होने के कारण परिवार देखभाल नहीं कर पा रहा है और उसका इलाज नहीं हो पा रहा है. अमेठी से स्थानांतरण इन चार जगहों पर करा दिया जाए या मुझे आत्महत्या करने की अनुमति दी जाने की कृपा की जाए.'
इसे भी पढे़ं- मऊ: वकील हड़ताल पर, एसडीएम के स्थानांतरण तक करेंगे कार्य बहिष्कार