अमेठी: कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए विकास दुबे की गिरफ्तारी पर सवाल उठाया हैं. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के गृहमंत्री के बयान को लेकर भी सवाल खड़ा किया है.
कांग्रेस एमएलसी ने कहा कि कुख्यात अपराधी विकास दुबे ने उज्जैन में अपनी गिरफ्तारी दी है. इससे प्रदेश सरकार पर कई सवाल खड़े होते हैं. उन्होंने कहा, कहां थी यूपी पुलिस, कहां थी इंटेलिजेंस, कहां थी उत्तर प्रदेश सरकार और कहां थी जांच एजेंसियां, जो विकास दुबे को गिरफ्तार करने के बड़े-बड़े दावे करती थी. कांग्रेस नेता ने कहा कि विकास दुबे अपनी मर्जी से ऐसे गिरफ्तारी देता है, जैसे कोई फिल्मी ड्राम चल रहा हो. वहीं उन्होंने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर भी सवाल खड़े किए हैं.
कांग्रेस एमएलसी ने कहा कि यूपी से लेकर एमपी तक उसके क्या कनेक्शन थे और सरकार इतनी लापरवाही क्यों दिखा रही थी. योगी सरकार को प्रदेश की जनता को जवाब देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि 8 पुलिसकर्मियों ने शहादत दी है. यह कोई छोटी बात नहीं है.
हाल ही में कानपुर जिले के चौबैपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को गिरफ्तार करने पुलिस टीम गई थी. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर घर के अंदर से और छत से फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ होने लगी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भी दो बदमाशों को मार गिराया, जबकि विकास दुबे अपने साथियों के साथ फरारा हो गया था.
इस मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे. घटना के बाद से ही पुलिस और एसटीएफ की कई टीमें विकास दुबे गैंग को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी. वहीं गुरुवार को उज्जैन से एमपी पुलिस ने विकास दुबे को गिरफ्तार किया है.