ETV Bharat / state

यूपी में दिन की शुरुआत चाय से नहीं, अपराध के साथ होती है : कांग्रेस एमएलसी - अमेठी की खबरें

हाथरस कांड के बाद कांग्रेस योगी सरकार पर हमलावर है. इसी क्रम में कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पूरे देश में दिन की शुरुआत चाय से होती है, तो यूपी में दिन की शुरुआत अपराध से होती है. प्रदेश में हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं आम हो गई हैं.

Amethi news
Amethi news
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 10:25 AM IST

Updated : Oct 11, 2020, 10:44 AM IST

अमेठी: हाथरस कांड के बाद पूरे देश में राजनीति तेज हो गई है. विपक्षी पार्टियां योगी सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को कांग्रेस एमएलएसी दीपक सिंह ने भी योगी सरकार को घेरते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. कांग्रेस एमएलसी ने कहा कि पूरे देश में दिन की शुरुआत चाय से होती है, लेकिन उत्तर प्रदेश में दिन की शुरुआत अपराध के साथ होती है.

'यूपी में गुंडों का राज कायम'

कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह लगातार सरकार की कार्यशैली व प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से शनिवार उत्तर प्रदेश में चाय पीते-पीते दो दर्जन से अधिक हत्या, बलात्कार, लूट जैसी घटनायें दिखी हैं. वो उत्तर प्रदेश के लोगों को डराती हैं. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल समाप्त हो चुकी है. यहां कानून का नहीं बल्कि गुंडों-बदमाशों का राज हो चुका है. आगे उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी के अपराधों की सूची इसी तरह से रोज जारी करेगी. साथ ही प्रदेश सरकार से सड़क से लेकर संसद तक सवाल पूछेगी.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी साधा था निशाना

बीते कुछ दिनों पहले कांग्रेस एलएलसी दीपक सिंह ने केन्द्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी पर भी निशाना साधा था. स्मृति ईरानी को ड्रामेबाज और लापता सांसद तक कह डाला था. दरअसल केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह आए दिन बीजेपी पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं.

अमेठी: हाथरस कांड के बाद पूरे देश में राजनीति तेज हो गई है. विपक्षी पार्टियां योगी सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को कांग्रेस एमएलएसी दीपक सिंह ने भी योगी सरकार को घेरते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. कांग्रेस एमएलसी ने कहा कि पूरे देश में दिन की शुरुआत चाय से होती है, लेकिन उत्तर प्रदेश में दिन की शुरुआत अपराध के साथ होती है.

'यूपी में गुंडों का राज कायम'

कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह लगातार सरकार की कार्यशैली व प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से शनिवार उत्तर प्रदेश में चाय पीते-पीते दो दर्जन से अधिक हत्या, बलात्कार, लूट जैसी घटनायें दिखी हैं. वो उत्तर प्रदेश के लोगों को डराती हैं. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल समाप्त हो चुकी है. यहां कानून का नहीं बल्कि गुंडों-बदमाशों का राज हो चुका है. आगे उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी के अपराधों की सूची इसी तरह से रोज जारी करेगी. साथ ही प्रदेश सरकार से सड़क से लेकर संसद तक सवाल पूछेगी.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी साधा था निशाना

बीते कुछ दिनों पहले कांग्रेस एलएलसी दीपक सिंह ने केन्द्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी पर भी निशाना साधा था. स्मृति ईरानी को ड्रामेबाज और लापता सांसद तक कह डाला था. दरअसल केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह आए दिन बीजेपी पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Oct 11, 2020, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.