अमेठी: जिले में साढ़े तीन साल पहले नवोदय विद्यालय के 11वीं के एक छात्र मौत हुई थी. इस मामले की जांच CBI ने अपने हाथ में ले ली. उत्तर प्रदेश सरकार ने सीबीआई जांच का अनुरोध किया था. इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया और इसे लेकर सीबीआई ने गौरीगंज थाने में दर्ज मुकदमे के आधार पर अपने यहां एफआईआर दर्ज कर ली.
छात्र अमेठी के गौरीगंज स्थित नवोदय विद्यालय के छात्रावास में रहता था. नवोदय विद्यालय के 11वीं के छात्र अभय प्रताप सिंह का शव रेल की पटरी के पास मिला था. केंद्रीय जांच एजेंसी ने 14 जनवरी, 2018 को अभय के पिता अजय कुमार सिंह की शिकायत पर अमेठी पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर केस दर्ज कर लिया. छात्र अमेठी के गौरीगंज स्थित नवोदय विद्यालय के छात्रावास में रहता था. पिता अजय कुमार सिंह का कहना था कि कुछ अज्ञात लोग स्कूल अधिकारियों की मिलीभगत से उनके बेटे को स्कूल से ले गए थे और उसकी हत्या कर दी. उनका कहना था कि लोगों ने हत्या के बाद, उनके बेटे के शव को रेल की पटरी के पास फेंक दिया था.
ये भी पढ़ें- sawan 2021: भगवान शिव को प्रसन्न करना है तो जरूर चढ़ाएं बेलपत्र, इन बातों का रखें ध्यान
पिता अजय कुमार सिंह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि वारदात को छिपाने के लिए कथित हत्यारों ने स्कूल का आवागमन का एंट्री रजिस्टर भी गायब कर दिया. इस मामले में अमेठी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. इसके बाद परिजनों की मांग पर प्रदेश सरकार ने सीबीआई को यह जांच सौंपने का फैसला किया था. तीन साल पहले प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को इसकी सिफारिश भेजी थी. सीबीआई ने अब मामला दर्ज किया है.
वहीं मैनपुरी के जवाहर नवोदय विद्यालय में 16 सितंबर 2019 की सुबह हॉस्टल में बने पूजा घर में कक्षा 11 की छात्रा का शव मिला था. परिजनों ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दुष्कर्म का आरोप लगाया था लेकिन पुलिस पहले दिन से ही इसे आत्महत्या का रूप देने में लगी हुई थी. आगरा फॉरेंसिक रिपोर्ट में मेल स्पर्म की पुष्टि हुई थी. इस मामले में भी जांच कुछए की रफ्तार से चलने के आरोप लगे थे.