अमेठी: कांग्रेस पूर्व एमएलसी दीपक सिंह के ऊपर मुकदमा दर्ज होने के बाद उन्होंने बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के ऊपर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मेरे बयान से यदि किसी भी चीनी, पाकिस्तानी या ईरानी के पेट में दर्द होता है तो मुझे कोई खेद नहीं है. उन्होंने कहा कि अमेठी के हक के लिए जो सत्याग्रह कर रहे हैं, हम जेल जाकर भी सत्याग्रह जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि हम माफी मांगने वाले नहीं हैं.
कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने बुधवार को मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कौन सा वीडियो वायरल हुआ है. कहा कि उन्हें यह पता है कि उनके ऊपर एक एफआईआर दर्ज हुई है. उन्होंने कहा कि जिस बात पर एफआईआर दर्ज हुई है, वे उस बारे में फिर से कहता हैं कि उन्हें गर्व है. एक बहुत ही बेहतर दुनिया का सबसे बेहतरीन संविधान दिया है. उन्हें उस संविधान पर गर्व है. उस संविधान की बहुत सारी धारों पर गर्व है. आर्टिकल 19 पर गर्व है. उन्होंने कहा कि सभी पहले दिन जब संजय गांधी हॉस्पिटल बंद हुआ था तो ज्ञापन देने गए थे.
उन्होंने कहा कि संकल्प लिया था कि हम अमेठीवासी अमेठी के लिए संघर्ष करेंगे. अगर बातें नहीं मानी गईं तो सत्याग्रह करेंगे. सत्याग्रह करने की इजाजत हमारा संविधान देता है. हमारा आर्टिकल 19 देता है. अगर उनके ऐसा करने पर किसी भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री के पेट में दर्द होता है, उसकी दीदी के पेट में दर्द होता है. तब भी अपने कार्यक्रम को संचालित करेंगे. कहा कि वे अपने संविधान के अनुरूप अपनी बातों को बिना डर के कहेंगे. हमारे संविधान के डर से यदि किसी भी चीनी, पाकिस्तान या ईरानी को तकलीफ होती है तो उन्हें उससे कोई तकलीफ नहीं होती है. लेकिन, कोई साजिश करता है, इस बात को न्याय की लड़ाई लड़ने के खिलाफ मानता है तो अमेठी की भलाई के लिए वे सत्याग्रह करेंगे. जेल में भी सत्याग्रह करेंगे.
उन्होंने कहा कि न वे जेल से डरते हैं न वे माफी मांगेंगे. क्योंकि, उनके नेता राहुल गांधी कहते हैं कि डरो मत, हम माफी भी नहीं मांग सकते. क्योंकि, हम ऐसी पार्टी से हैं. हमें पेंशन की जरूरत नहीं है. क्योंकि, पार्टी ने उन्हें देश की सबसे बड़ी संसद में भेजा था. यात्रा भत्ता मिलता है, पेंशन मिलती है तो वे बिना डर के अपनी बात को अपनी अमेठी की सुरक्षा के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि वे इस बात को मानते हैं कि जिस प्रकार से राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी कहती हैं कि अमेठी उनका घर है तो अमेठी में उनका हर कार्यकर्ता चाहे वह कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष हो या फिर ग्राम सभा का अध्यक्ष हर अमेठीवाशी को अपना परिवार मानता है. उसके दुख-सुख में हमेशा खड़ा रहेगा और उसके लिए लड़ता रहेगा. वे ऐसे ही अपने अमेठीवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे.
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह के बयान पर भाजपा के जिला महामंत्री केशव सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि पूर्व एमएलसी ने बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी की है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Political News : मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में सीट मांगकर कांग्रेस पर प्रेशर बना रही सपा! यह है रणनीति