अमेठीः कलेक्ट्रेट में न्याय की गुहार लगाने आए एक परिवार के भाई बहन ने मिट्टी का तेल पी लिया. दोनों भाई बहन कलेक्ट्रेट परिसर में ही आत्मदाह का प्रयास करने लगे. इसके बाद जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी ने कोतवाली फोन कर पीड़ित परिवार के मामले में जांच के आदेश दिए. दोनों भाई बहन को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया.
आखिर भाई-बहन ने क्यों पीया मिट्टी का तेल
⦁ गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के कुड़वार रामपुर गांव का एक परिवार कलेक्ट्रेट में गुहार लगाने गया था.
⦁ अपनी ही जमीन पर शौचालय निर्मांण करा रहे परिवार पर दबंगों ने आपत्ति जाहिर की थी.
⦁ गांव के दबंग फूलचंद्र, हरिश्चंद्र, श्यामलाल ने पीड़ित के घर में घुसकर लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से परिवार को मारा पीटा था.
⦁ परिवार ने दो जुलाई को कोतवाली में तहरीर दी थी लेकिन पुलिस विभाग ने एक्शन नहीं लिया.
⦁ इसी संबध में परिवार गुहार लगाने कलेक्ट्रेट गया था उपजिलाधिकारी ने मामला सुनकर परिवार को वापस कर दिया.
⦁ उपजिलाधिकारी द्वारा एक्शन न लेने कारण भाई बहन ने कलेक्ट्रेट में ही मिट्टी का तेल पीकर आत्मदाह की कोशिश की.
टॉयलेट बनाने को लेकर विवाद है. जहां पर वह टॉयलेट बना रहे हैं, वह किसी दूसरे की जगह है. इसी कारण पुलिस ने जाकर उसको रोका था और दोनों पक्षों को पकड़ कर लाई थी आज जिस तरह से उन्होने ने बताया कि उन लोगों को मारा पीटा गया है. उसकी एफआईआर दर्ज कराने के लिए संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया और एफआईआर दर्ज भी कर ली गई है. इन लोगों ने मिट्टी का तेल पी लिया था इनको मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. अब जांच रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अमित कुमार, उपजिलाधिकारी गौरीगंज