अमेठी: लॉकडाउन में जहां पूरे देश के लोग अपने-अपने घरों में है, वहीं जिले में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर युवक का शव लटकता मिलने से सनसनी फैल गई. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को उतरवाकर अपने कब्ज़े में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामला इन्हौना चौकी क्षेत्र का है. यहां इन्हौना पावर हाउस के पीछे बाग में संदिग्ध अवस्था में युवक का शव जामुन के पेड़ से लटका था. कुछ ग्रामीण अपने खेत में गेंहूं की कटाई करने जा रहे थे, तब उनकी नज़र उस शव पर पड़ी. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पेड़ से उतारकर शव को अपने कब्जे में ले लिया.
पुलिस ने आसपास के जनप्रतिनिधियों से शव को पहचनवाने की कोशिश की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
लोगों के अनुसार शव को देखकर यह प्रतीत रहा है कि ये दो दिन पहले का है. चूंकि लॉकडाउन के चलते बाग में किसी का आवागमन नहीं हुआ, तो किसी को इस बात की खबर नहीं हुई.