ETV Bharat / state

बीजेपी का पंचायत चुनाव पर मंथन, उतारेगी अधिकृत प्रत्याशी - अमेठी का समाचार

अमेठी में बीजेपी के गौरीगंज स्थित जिला कार्यालय पर पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में मंथन बैठक आयोजित हुई. जिसमें बीजेपी के प्रदेश मंत्री और जिला प्रभारी संजय राय मौजूद रहे.

बीजेपी ने पार्टी कार्यालय में पंचायत चुनाव पर किया मंथन, अधिकृत प्रत्याशी उतारने की तैयारी
बीजेपी ने पार्टी कार्यालय में पंचायत चुनाव पर किया मंथन, अधिकृत प्रत्याशी उतारने की तैयारी
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 11:10 AM IST

Updated : Mar 5, 2021, 12:49 PM IST

अमेठीः पंचायत चुनाव की रणनीति को आखिरी रूप देने के लिए बीजेपी ने गौरीगंज के पार्टी कार्यालय पर बैठक की. जिसमें बीजेपी के प्रदेश मंत्री और जिला प्रभारी संजय राय उपस्थित रहे. बैठक में ग्राम पंचायत और जिला पंचायत तक के चुनाव को लेकर जीत का रोडमैप तैयार किया गया. पंचायत चुनाव की रणनीति को आखिरी रूप देते हुए जिला संचालन और ब्लॉक संचालन समिति की घोषणा की गयी.

चुनाव में असहयोग करने वाली पार्टी के खिलाफ कार्रवाई

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मौजूद जिला प्रभारी और पार्टी के प्रदेश मंत्री संजय राय ने कहा कि पार्टी का मूल मंत्र पंचायत चुनाव की जीत है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर जिले में जीत का इतिहास रचा जायेगाा. आगे अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि 5 मार्च से 10 मार्च तक ग्राम पंचायतों में बैठकें आयोजित होंगी. 11 से 18 मार्च के बीच ग्राम चौपाल आयोजित होगी. इस दौरान जनसंपर्क अभियान चलाकर घर-घर दस्तक देते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का पत्रक हर रविवार परिवार में पहुंचाया जायेगा. पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव में असहयोग करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कठोर कार्रवाई होगी. ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य और अध्यक्ष के पद पर पार्टी और अधिकृत प्रत्याशी चुनाव में उतारेगी.

पंचायत चुनाव संयोजक दयाशंकर यादव ने जिले में पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों का ब्यौरा पेश किया और पार्टी के जिला महामंत्री केशव सिंह ने बैठक का संचालन किया. बैठक के जिला प्रभारी संजय राय की उपस्थिति में पंचायत जिला चुनाव संचालन समिति की बैठक आयोजित हुई. ये जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने बताया कि बैठक में मण्डल प्रभारी, अध्यक्ष, जिला पंचायत वार्ड संयोजक और प्रभारी, ब्लॉक संयोजक सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

अमेठीः पंचायत चुनाव की रणनीति को आखिरी रूप देने के लिए बीजेपी ने गौरीगंज के पार्टी कार्यालय पर बैठक की. जिसमें बीजेपी के प्रदेश मंत्री और जिला प्रभारी संजय राय उपस्थित रहे. बैठक में ग्राम पंचायत और जिला पंचायत तक के चुनाव को लेकर जीत का रोडमैप तैयार किया गया. पंचायत चुनाव की रणनीति को आखिरी रूप देते हुए जिला संचालन और ब्लॉक संचालन समिति की घोषणा की गयी.

चुनाव में असहयोग करने वाली पार्टी के खिलाफ कार्रवाई

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मौजूद जिला प्रभारी और पार्टी के प्रदेश मंत्री संजय राय ने कहा कि पार्टी का मूल मंत्र पंचायत चुनाव की जीत है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर जिले में जीत का इतिहास रचा जायेगाा. आगे अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि 5 मार्च से 10 मार्च तक ग्राम पंचायतों में बैठकें आयोजित होंगी. 11 से 18 मार्च के बीच ग्राम चौपाल आयोजित होगी. इस दौरान जनसंपर्क अभियान चलाकर घर-घर दस्तक देते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का पत्रक हर रविवार परिवार में पहुंचाया जायेगा. पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव में असहयोग करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कठोर कार्रवाई होगी. ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य और अध्यक्ष के पद पर पार्टी और अधिकृत प्रत्याशी चुनाव में उतारेगी.

पंचायत चुनाव संयोजक दयाशंकर यादव ने जिले में पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों का ब्यौरा पेश किया और पार्टी के जिला महामंत्री केशव सिंह ने बैठक का संचालन किया. बैठक के जिला प्रभारी संजय राय की उपस्थिति में पंचायत जिला चुनाव संचालन समिति की बैठक आयोजित हुई. ये जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने बताया कि बैठक में मण्डल प्रभारी, अध्यक्ष, जिला पंचायत वार्ड संयोजक और प्रभारी, ब्लॉक संयोजक सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

Last Updated : Mar 5, 2021, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.