अमेठी: कोरोना महामारी के शुरुआत से सरकार इसको रोकने के लिए हर सम्भव कदम उठा रही है. सरकारी और निजी संगठनों से लेकर सामाजिक संगठन तक सभी इसको मात देने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ खड़े हैं. इसी कड़ी में बीएचईएल की जगदीशपुर ईकाई ने एक स्वाचालित मशीन बनाई है, जो सैनिटाइजर के छिड़काव के लिए काफी उपयुक्त है.
15 मीटर व्यास में फव्वारे के रूप में करती है छिड़काव
बीएचईएल के वरिष्ठ अपर महाप्रबंधक पार्थ सारथी गौड़ा ने बताया कि मशीन की क्षमता 10 मीटर की है, और व्यास में 15 मीटर की दूरी में फव्वारे के रूप में छिड़काव कर सकती है.
इसमें स्वचालित मोटर एवं फैन का उपयोग किया गया है. मशीन के निर्माण में जहां कर्मचारियों की कठिन मेहनत है. वहीं इकाई के अपर महाप्रबंधक आलोक कुमार शुक्ल का कुशल नेतृत्व भी काफी महत्वपूर्ण है.
मंगलवार को किया गया परीक्षण
अभियंता सुरेश कुमार की टीम द्वारा इस कार्य को पिछले एक सप्ताह से योजना बनाकर किया जा रहा था, जिसका मंगलवार को सफल परीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि मशीन के द्वारा 20 एकड़ में फैली उपनगरी के साथ-साथ 50 एकड़ के उत्पादन फैक्ट्री को भी दवा छिड़काव कर कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से वातावरण को सुरक्षित किया जा सकता है.