अमेठी: मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. इस विवाद को सुलझाने गए युवक की पिटाई कर दी गई. युवक को इतना पीटा गया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक की मौत की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
घटना मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रतीतगढ़ मजरे छतहुआ निवासी महताब अली और उनकी पत्नी के बीच मारपीट हो रही थी. इस विवाद को सुलझाने पहुंचे गांव निवासी बेंचू (35) को गंभीर चोट लग गई. जिससे बेंचू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दिनदहाडे़ हुई इस हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई. वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि दंपती के घर उसकी पत्नी के मायके महराजगंज रायबरेली से 6 लोग भी आए थे. युवक की पीट-पीटकर हत्या के बाद सभी मौके से फरार हो गए. हत्या की सूचना पर अमेठी एसपी इला मारन जी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. इसके साथ ही उन्होंंने घटनास्थल का निरीक्षण कर कड़ी कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया.
एसपी इला मारन जी ने बताया कि दंपती के विवाद को सुलझाने पहुंचे युवक की मारपीट के दौरान मौत हो गई. इस मामले में पीड़ित परिवार की तहरीर पर 6 नामजद व 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- सड़क के किनारे में युवक की खून से लथपथ लाश मिलने पर मचा हड़कंप, कातिल फरार