अमेठीः जिले में तीन नाबालिग बच्चों को विद्युत पोल में बांधकर पिटने का मामला सामना आया है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो में मौके पर मौजूद भीड़ तमाशबीन बनी रही. तीनों नाबालिग बच्चों पर स्क्रैप चोरी का आरोप है. वीडीओ वायरल होने के बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल वीडियो अमेठी के गौरीगंज थाना क्षेत्र के पांडेय का पूर्वा गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में 3 नाबालिग बच्चों को एक विद्युत पोल में रस्सी से बांधा गया है. बताया जा रहा है कि इन 3 नाबालिग बच्चों को पोल में बांध कर पीटा गया. वीडियो में मौके पर भारी भीड़ मौजूद दिख रही है. ये भीड़ बच्चों के साथ हो रहे इस दुर्व्यवहार पर हसंती हुई नजर आ रही है, जबकि विद्युत पोल में करंट उतरने से उनकी जान भी जा सकती थी. बताया जा रहा है कि इन बच्चों पर टिकरिया स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री से स्क्रैप चोरी करने का आरोप है. इसके बाद लोगों ने उन्हें विद्युत पोल से बांधकर बेरहमी से पिटाई की गयी थी.
वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई. पीड़ित बच्चों के घर वालों की तहरीर पर गौरीगंज पुलिस ने मामले एफआईआर दर्ज कर ली. वहीं, सीओ गौरीगंज मयंक द्विवेदी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस तालिबानी क्रूरता का यह कोई पहला वीडियो वायरल नहीं हुआ है. इससे पहले भी ऐसे कई मामला सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः मोतीपुर रेंज से सटे गांव में तेंदुए के शावक ने ग्रामीणों को दौड़ाया